अपडेटेड 29 May 2025 at 09:43 IST
जब हिना खान ने टटोला श्री श्री रविशंकर का मन, पूछ लिया पर्सनल सवाल; जवाब ने किया हैरान
हिना खान ने आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से लवलाइफ को लेकर मजेदार सवाल किया जिसका जवाब भी काफी दिलचस्प मिला।
हिना खान ने स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही है। इस बीमारी ने उनके हौसले को कम नहीं होने दिया है। इस बीच एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग श्री श्री रविशंकर के आश्रम पहुंचीं।
आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरू आश्रम में हिना खान को कई सेलेब्स ने ज्वाइन किया जिसमें विक्रांत मैसी, डॉक्टर मधु चोपड़ा समेत अन्य शामिल रहे।
Image: InstagramAdvertisement
जवाब में श्री श्री रविशंकर ने कहा, 'मैं तो प्रेम में ही रहता हूं हमेशा। ऐसा नहीं है कि किसी एक प्रेम में पड़ गए हैं। अक्सर लोग बाबा बन जाते हैं जब उनकी लव लाइफ में कुछ गड़बड़ी हो जाती है।'
Image: InstagramAdvertisement
'मैं यहां बैठकर सभी के टूटे हुए दिल को जोड़ता रहता हूं। इसलिए मैं कहता हूं कि हम यहां दिल को रिपेयर करते हैं।' अब श्री श्री रविशंकर का ये मजेदार जवाब धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
Image: RepublicPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 May 2025 at 09:41 IST