अपडेटेड 15 August 2025 at 14:31 IST
War 2 OTT Release Date: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर स्टारर की धमाकेदार शुरुआत, ओटीटी पर कब और कहां आएगी फिल्म?
War 2 OTT Release Date: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन फिल्म ‘वॉर 2’ बड़े पर्दे पर गुरुवार यानि 14 अगस्त को रिलीज हो चुकी है। अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी डिटेल्स सामने आ गई हैं।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की एक्शन थ्रिलर ‘वॉर 2’ को लेकर रिलीज से पहले ही काफी बज बना हुआ था। अब इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर भी जानकारी सामने आ रही है।
Image: Xमीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी।
Image: XAdvertisement
बात करें इसकी रिलीज डेट की तो इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे आमतौर पर 8 हफ्ते का विंडो देखा जाए तो ‘वॉर 2’ अक्टूबर में ओटीटी पर आ सकती है।
Image: Xहालांकि, मेकर्स की ओर से अभी तक फिल्म ‘वॉर 2’ की ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ भी ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।
Image: RepublicAdvertisement
अब ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ की बॉक्स ऑफिस ओपनिंग की बात की जाए तो इसने 52.5 करोड़ रुपये से शुरुआत की है। इसके स्पाई यूनिवर्स की बाकी फिल्मों के मुकाबले ये आंकड़ा कम है।
Image: IMDbPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 14:31 IST