अपडेटेड 6 January 2026 at 18:39 IST

विराट-अनुष्का के न्यू ईयर सेलिब्रेशन की अनसीन PHOTOS, दुबई में दिखा पूरा परिवार, ननद संग पोज देती दिखीं एक्ट्रेस

Virat Kohli-Anushka Sharma: विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इस साल नए साल का स्वागत अपने परिवार के साथ मिलकर किया था। दुबई में कोहली और शर्मा परिवार के सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने दुबई में न्यू ईयर सेलिब्रेशन किया था। अब क्रिकेटर की बड़ी बहन भावना कोहली ढींगरा ने इस पार्टी की ढेर सारी अनसीन फोटोज शेयर की हैं।

Image: @bhawna_kohli_dhingra/instagram
2/5

विराट ने न्यू ईयर की पार्टी अपने भाई विकास कोहली और बहन भावना कोहली ढींगरा के साथ की थी। इसके अलावा, अनुष्का शर्मा के माता-पिता भी तस्वीरों में देखे जा सकते हैं।

Image: @bhawna_kohli_dhingra/instagram
Advertisement
3/5

भावना ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें उनके पति और दोनों बच्चे भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, भावना ने अपनी भाभी अनुष्का और उनकी मां के साथ भी एक फोटो शेयर की है।

Image: @bhawna_kohli_dhingra/instagram
4/5

भावना कोहली ढींगरा ने बॉयज गैंग की भी झलक फैंस को दिखाई है जिसमें विराट के साथ उनके ससुर, उनके भाई और जीजा पोज देते दिख रहे हैं। 

Image: @bhawna_kohli_dhingra/instagram
Advertisement
5/5

विराट ने भी 1 जनवरी को पार्टी से फोटो शेयर की थी जिसमें वो पत्नी अनुष्का संग दिखाई दिए। जहां किंग कोहली नेवी ब्लू सूट में नजर आए, वही बॉलीवुड एक्ट्रेस शॉर्ट ब्लैक ड्रेस में काफी ग्लैमरस लग रही थीं।

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 January 2026 at 18:39 IST