अपडेटेड 18 May 2025 at 23:09 IST

'अभी पार्टनर की तलाश नहीं...'; रश्मिका संग डेटिंग रूमर्स पर विजय देवरकोंडा ने तोड़ी चुप्पी, केमिस्ट्री पर कह दी बड़ी बात

Vijay Deverakonda-Rashmika Mandanna: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के डेटिंग रूमर्स सालों से सुनने को मिल रहे हैं। अब एक्टर ने आखिरकार इनपर रिएक्ट कर दिया है।

Follow :  
×

Share


1/5

विजय देवरकोंडा की लव लाइफ हमेशा सुर्खियों में बनी रही है। ऐसी चर्चा है कि वो साउथ ब्यूटी रश्मिका मंदाना को डेट कर रहे हैं। हालांकि, रूमर्ड कपल ने कभी खुले तौर पर इस बात को स्वीकार नहीं किया है।

Image: Republic
2/5

विजय देवरकोंडा ने हाल ही में फिल्मफेयर संग बातचीत की जिसमें उन्होंने अपनी लव लाइफ और शादी के प्लान को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने रश्मिका संग अपनी केमिस्ट्री पर भी बात की है।

Image: instagram
Advertisement
3/5

जब इंटरव्यू के दौरान लाइगर स्टार से पूछा गया कि क्या वो रश्मिका को डेट कर रहे हैं तो उन्होंने कह दिया- “आप अंदरूनी लोगों से पूछिए।” उनसे रश्मिका संग ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लेकर भी सवाल किया गया था।

Image: X
4/5

इसके जवाब में विजय ने कहा कि उन्होंने रश्मिका के साथ ज्यादा फिल्में नहीं की हैं लेकिन वो करना चाहेंगे। उन्होंने कहा- वो एक शानदार एक्ट्रेस और खूबसूरत महिला हैं। तो केमिस्ट्री में दिक्कत नहीं होगी।

Image: Instagram
Advertisement
5/5

उनसे आगे शादी के प्लान को लेकर भी सवाल किया गया था जिसके जवाब में विजय कहते हैं- ‘एक दिन जरूर। फिलहाल लाइफ पार्टनर की तलाश में नहीं हूं। अच्छे दिल वाली कोई भी अच्छी महिला चलेगी’। 

Image: Instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 May 2025 at 23:09 IST