अपडेटेड 8 December 2025 at 14:51 IST
स्टेज पर गाना गाते हुए धड़ाम से गिर पड़े सिंगर मोहित चौहान, कॉन्सर्ट से सामने आया वीडियो
Mohit Chauhan: मशहूर सिंगर मोहित चौहान हाल ही में भोपाल एम्स कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म कर रहे थे जब अचानक से उनका बैलेंस बिगड़ गया और वो गिर पड़े।
बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान का एक वीडियो सामने आया है जो भोपाल एम्स में हुए उनके हालिया लाइव कॉन्सर्ट का है।
Image: instagramवीडियो में दिख रहा है कि कैसे मोहित हजारों लोगों के सामने मंच पर रॉकस्टार का अपना पॉपुलर गाना "नादान परिंदे" पर परफॉर्मेंस दे रहे थे। तभी उनका पैर फ्रंट लाइट से टकरा गया और वो बुरी तरह गिर पड़े।
Image: instagramAdvertisement
इसका एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि नीचे गिरने के बाद वहां मौजूद लोग तुरंत भागकर उनके पास चले जाते हैं।
हालांकि, ये अभी तक सामने नहीं आया है कि क्या स्टेज पर गिरने से मोहित चौहान को कोई चोट आई थी या नहीं। ऑर्गेनाइजर तुरंत म्यूजिक बंद कर देते हैं और मेडिकल स्टाफ को सिंगर को देखने के लिए भेज देते हैं।
Image: instagramAdvertisement
मोहित चौहान ने 7 दिसंबर की रात को एम्स भोपाल रेटिना 8.0 कार्यक्रम में लाइव परफॉर्म किया था। ये अभी तक पता नहीं चला है कि क्या इस घटना के बाद उन्हें कोई चोट आई है या नहीं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 December 2025 at 14:48 IST