अपडेटेड 31 July 2025 at 20:07 IST

Urvashi Rautela: उर्वशी को लगा झटका, लंदन एयरपोर्ट से लग्जरी डियोर बैग गायब, एक्ट्रेस ने लगाई मदद की गुहार

Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला के साथ लंदन एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हो गया है। उनका लग्जरी डियोर बैग लंदन के गैटविक एयरपोर्ट से चोरी हो गया है।

Follow :  
×

Share


1/6

उर्वशी रौतेला का साथ हुआ हादसा

उर्वशी रौतेला का डिओर ब्रांड का महंगा बैग लंदन के गैटविक एयरपोर्ट पर चोरी हो गया है। बैग की कीमत लगभग 70 लाख रुपये बताई जा रही है। 

Image: X
2/6

सोशल मीडिया पर मदद की लगाई गुहार

उन्होंने लिखा, 'बार-बार अन्याय… कृपया तत्काल मदद करें।' उन्होंने यूके पुलिस, एयरलाइन्स सपोर्ट और गैटविक एयरपोर्ट पुलिस को टैग किया और उनसे मदद मांगी।

Image: Instagram
Advertisement
3/6

बैग में थी जरूरी चीजें

एक्ट्रेस के इस डिओर बैग में कीमती चीजों के साथ उनके ट्रैवल डॉक्यूमेंट भी थे। उन्होंने बैग की फोटो और टिकट भी शेयर किए हैं।

Image: X
4/6

मुंबई से लंदन जा रही थीं उर्वशी

उर्वशी रौतेला  एमिरेट्स एयरलाइंस से विंबलडन इवेंट के लिए लंदन रवाना हुई थीं। गैटविक एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उन्हें बैग नहीं मिला।

Image: X
Advertisement
5/6

एक्ट्रेस की टीम ने जारी किया ऑफिशियल स्टेटमेंट

उर्वशी की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी करते हुए कहा कि एक ग्लोबल आर्टिस्ट औ प्लैटिनम एमिरेट्स मेंबर के साथ इस तरह की घटना होना काफी चौंकाने वाला मामला है।

Image: Instagram
6/6

उर्वशी ने सेफ्टी पर उठाए सवाल

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने सेफ्टी सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके पास टैग और टिकट होने के बावजूद बैग गायब होना गंभीर चूक है। 

Image: Instagram

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 31 July 2025 at 20:07 IST