अपडेटेड 6 August 2025 at 09:23 IST

उर्फी जावेद के सीक्रेट बॉयफ्रेंड का हुआ खुलासा, ऐसे हुई पहली मुलाकात, हर वीकेंड दिल्ली में…

Uorfi Javed Boyfriend: एक्ट्रेस और फैशन इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद की पर्सनल लाइफ के बारे में जानने के लिए फैंस बेकरार रहते हैं। इस बीच, उन्होंने अपने सीक्रेट बॉयफ्रेंड का खुलासा किया है।

Follow :  
×

Share


1/6

उर्फी जावेद अपने अतरंगी और क्रिएटिव ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में, उन्होंने मैशेबल इंडिया से बातचीत में अपनी लव लाइफ को लेकर बात की।

Image: Instagram
2/6

उर्फी ने बताया कि उन्हें अपने बॉयफ्रेंड के साथ चलने के लिए 8'6 इंच की हील्स पहननी पड़ती है। उन्होंने कहा- “मेरे बॉयफ्रेंड की हाइट 6'4 है। वह दिल्ली से है। वह बहुत शर्मीला है”। 

Image: Varinder Chawla
Advertisement
3/6

एक्ट्रेस ने आगे कहा- “मेरे बॉयफ्रेंड का इंस्टाग्राम पर एक भी पोस्ट नहीं है। उसका डिजिटल फुटप्रिंट कुछ भी नहीं है। हम हर वीकेंड मिलते हैं। अभी एक हफ्ते उसके साथ रहकर आई हूं”।

Image: Instagram
4/6

उर्फी जावेद ने ये भी बताया कि उनकी अपने बॉयफ्रेंड से पहली मुलाकात कहां और कैसे हुई थी। एक्ट्रेस ने इसे महज एक इत्तेफाक बताया।

Image: Varinder Chawla
Advertisement
5/6

उर्फी ने कहा- “हम बस एक ही समय में एक जगह पर थे। बहुत ही अजीब थी पहली मुलाकात। उसके मम्मी पापा भी वहां थे। उसकी शादी की बात कहीं और चल रही थी, अरेंज मैरिज”। 

Image: Uorfi Javed/Instagram
6/6

एक्ट्रेस ने आगे कहा- "मैंने शादी तुड़वाडी उसकी। मुझे लगता है कि वह उस व्यक्ति से सिर्फ अरेंज मैरिज के लिए मिला था, ऐसा नहीं था कि कुछ फाइनल हुआ था।"

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 August 2025 at 09:23 IST