अपडेटेड 31 August 2024 at 10:22 IST
17 साल की उम्र में घर से भाग गई थीं उर्फी जावेद, पिता करते थे टॉर्चर, सालों बाद छलका दर्द
Uorfi Javed: उर्फी जावेद इन दिनों शो ‘फॉलो कर लो यार’ को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। इस बीच, उन्होंने निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
1/6
एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने शो से ज्यादा अपने यूनिक फैशन सेंस को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। हाल ही में वो टीवी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर 4’ में नजर आईं।
Image: Varinder Chawla
2/6
उर्फी जावेद हालिया एपिसोड ‘उर्फी का चौका’ के लिए पहुंची थीं जहां उन्होंने खुलासा किया कि एक समय पर वह हार मानने वाली थी क्योंकि उनके लिए कोई प्लान बी नहीं था। Image: X
Advertisement
3/6
जज गीता कपूर ने उर्फी से पूछा कि क्या उन्होंने इस करियर के लिए अपने पैरेंट्स को राजी किया था तो एक्ट्रेस ने मना कर दिया। उन्होंने खुलासा किया कि 17 की उम्र में वह घर से भाग गई थीं। Image: X
4/6
उर्फी ने कहा कि उनका परिवार रूढ़िवादी था तो वह भाग गईं। ऐसे में उन्होंने किसी को नहीं मनाया। बाद में वो और उनकी बहन ही घर का खर्चा चलाने लगीं। उन्होंने हार नहीं मानी और वो लगी रहीं। Image: X
Advertisement
5/6
उर्फी ने कहा कि कई ऐसे मौके आए जब वो हार मानना चाहती थीं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और इसलिए उन्हें उनकी मेहनत का फल मिला है। Image: X
6/6
उर्फी जावेद ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके पिता तबतक उन्हें मारते थे, जबतक वे बेहोश नहीं हो जाती थीं। जब वो घर छोड़कर भागीं तो बाद में उनके पिता ने भी परिवार को त्याग दिया था। Image: X
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 31 August 2024 at 10:22 IST