अपडेटेड 28 October 2025 at 08:48 IST

पिंक बॉल के लिए पहली बार लंदन गईं उर्फी जावेद, इस डर से नहीं करती थीं ट्रैवल, बोलीं- हमेशा फिल्मों में देखा था…

Uorfi Javed in London: एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जावेद ने हाल ही में लंदन में 'पिंक बॉल' में अपना पहला इंटरनेशनल रेड कार्पेट अपीयरेंस दिया।

Follow :  
×

Share


1/6

उर्फी जावेद को हाल ही में 'पिंक बॉल' में रेड कार्पेट पर अपने लुक से आग लगाते देखा गया। इस इवेंट की सह-अध्यक्षता ईशा अंबानी और ब्रिटिश म्यूजियम के निदेशक डॉ. निकोलस कलिनन ओबीई ने की थी।

Image: @urf7i/instagram
2/6

उर्फी जावेद को भी पिंक बॉल के लिए न्योता दिया गया था जहां वो थीम के हिसाब के पिंक ड्रेस में जलवा बिखेरती नजर आईं। इसे अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया गया था।

Image: @urf7i/instagram
Advertisement
3/6

इवेंट के बाद उर्फी जावेद ने लंदन में काफी एंजॉय किया। उन्होंने अपनी ट्रिप की झलक सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दिखाई। उन्होंने बताया कि कैसे ठंड की वजह से उन्हें लड़कों जैसे कपड़े पहनने पड़े। 

Image: @urf7i/instagram
4/6

उर्फी जावेद ने लिखा- ‘जिंदगी में पहली बार इतनी लंबी फ्लाइट ली, हमेशा फिल्मों में देखा था लंदन, आज पहुंच गई। जब उतरी तो ऐसा लगा जैसे मैंने कुछ हासिल कर लिया हो’। 

Image: @urf7i/instagram
Advertisement
5/6

उर्फी ने आगे लिखा कि "मैं लंदन के लिए बहुत प्यारी-प्यारी ड्रेस लाई थी, लेकिन ठंड की वजह से लड़कों की तरह ड्रेस अप करना पड़ा! लेकिन खैर, मजा आया!"

Image: @urf7i/instagram
6/6

उर्फी ने लिखा कि उनका पहले मन तो बहुत करता था ट्रैवल करने का लेकिन पैसे खर्च करने से डर लगता था। जब पिंक बॉल का इनवाइट आया तो उन्हें लगा कि अब खर्च करना ठीक रहेगा। 

Image: @urf7i/instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 28 October 2025 at 08:48 IST