अपडेटेड 17 May 2025 at 10:06 IST

उर्फी जावेद का फिर दिखा अनोखा अंदाज, फूल जैसी जादुई ड्रेस में उतरीं, लोग बोले- आपको Cannes की जरूरत नहीं

Uorfi Javed news: उर्फी जावेद ने अपने लुक से फिर हर किसी को हैरान कर दिया। वो रेड कलर के एक अतरंगी आउटफिट में नजर आईं। उनका ये लुक हर किसी का दिल जीतता नजर आ रहा है।

Follow :  
×

Share


1/8

अपने अतरंगी फैशन के लिए फेमस उर्फी जावेद कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू करते-करते रह गईं। वीजा रिजेक्ट होने की वजह से वो कान्स के रेड कारपेट तक नहीं पहुंच सकी।
 

Image: X
2/8

हाल ही में एक पोस्ट के जरिए उर्फी ने बताया कि कैसे इस वजह से उनका दिल टूट गया। इस बीच उनको एक बार फिर अनोखे आउटफिट में देखा गया। उनके इस आउटफिट को लोगों ने काफी सराहा।
 

Image: Instagram
Advertisement
3/8

16 मई को उर्फी जावेद मुंबई के सांताक्रूज एक रेड कलर का बेहद ही खूबसूरत आउटफिट पहने स्पॉट हुईं। उन्होंने जो ड्रेस पहनी है, वह फ्लावर पैटर्न में थी। ड्रेस फूल की तरह खुलती और बंद होती है। 
 

Image: Instagram
4/8

उर्फी ने इस ड्रेस में पैपराजी को खूब सारे पोज दिए। जिसने भी उन्हें इस आउटफिट में देखा, वो देखता ही रह गया। सोशल मीडिया पर भी लोगों को उर्फी की ड्रेस काफी पसंद आई और उनके फैशन सेंस की काफी तारीफ हुई। 

Image: Instagram
Advertisement
5/8

एक यूजर ने कहा, "वो बार्बी डॉल जैसी लग रही हैं।" दूसरे यूजर ने कहा, "उर्फी बहुत ही टैलेंटेड और क्रिएटिव हैं।" एक और यूजर ने उर्फी के आउटफिट पर कमेंट करते हुए कहा, "ये इनका अबतक का बेहद आउटफिट है।" 
 

Image: Instagram
6/8

कुछ लोग यह भी कहते नजर आए कि उर्फी को कान्स की जरूरत नहीं हैं। एक यूजर ने लिखा, "आपको मेट गाला या कान्स की जरूरत नहीं है, उन्हें आपकी जरूरत है।" 
 

Image: Instagram
Advertisement
7/8

इससे पहले उर्फी ने बताया था कि वीजा रिजेक्ट होने की वजह से वो कान्स नहीं जा पाईं। उन्होंने लिखा था- “मैं कुछ क्रेजी आउटफिट आइडिया पर काम कर रही थी। मेरी टीम और मेरा दिल टूट गया।"
 

Image: Instagram
8/8

उन्होंने यह भी कहा था कि रिजेक्शन से दुनिया खत्म नहीं हो जाती, ये केवल आपको और मेहनत करने के लिए मोटिवेट करती है।
 

Image: Instagram

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 17 May 2025 at 08:14 IST