अपडेटेड 4 February 2025 at 14:21 IST

Udit Narayan: शादीशुदा होते हुए भी कर ली दूसरी शादी, पहली पत्नी पहुंची कोर्ट तब जाकर उदित ने कबूला सच; उसके बाद जो हुआ...

Udit Narayan: उदित नारायण इन दिनों अपने एक किसिंग वीडियो को लेकर विवादों में छाए हुए हैं। इस बीच, उनकी खुद की लव स्टोरी भी लाइमलाइट में आ गई है।

Follow :  
×

Share


1/5

उदित नारायण ने सिंगिंग के क्षेत्र में एक शानदार करियर एंजॉय किया लेकिन फिर भी वो अपनी पर्सनल लाइफ को कंट्रोवर्सी से बचा नहीं पाए हैं। उन्होंने दो शादियां की हैं जिसे उन्होंने लंबे समय तक छिपाकर रखा।

Image: IMDb
2/5

खबरों की माने तो, उदित नारायण ने 1984 में बिहार में रंजना से शादी की थी। तब करियर बनाने के लिए वो रंजना को छोड़कर मुंबई चले गए थे। वहां उनकी मुलाकात दीपा गहतराज से हुई और दोनों प्यार कर बैठे।

Image: Varinder Chawla
Advertisement
3/5

उदित और दीपा ने 1985 में शादी कर ली और उनका बेटा आदित्य नारायण पैदा हुआ। जब रंजना को दूसरी शादी का पता लगा तो वो कोर्ट पहुंच गईं लेकिन उदित ने उन्हें अपनी पत्नी मानने से इनकार कर दिया।

Image: X
4/5

जब रंजना ने कोर्ट में शादी से जुड़ी तस्वीरें और डॉक्यूमेंट्स दिखाए, तब जाकर सिंगर के झूठ की पोल खुली। फिर कोर्ट ने आदेश दिया कि उदित को अपनी दोनों पत्नियों को एक साथ रखना होगा। 

Image: X
Advertisement
5/5

उदित ने पहले एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उनकी दोनों पत्नियों के बीच किसी भी तरह का मनमुटाव नहीं है। सिंगर हर महीने रंजना को खर्चे के पैसे भेजते हैं। रंजना बिहार में अपने पति से अलग रह रही हैं। 

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 4 February 2025 at 14:21 IST