अपडेटेड 13 August 2025 at 10:26 IST

Udaipur Files on OTT: बड़े पर्दे पर धड़ाम से गिरने के बाद ओटीटी पर कब और कहां आएगी फिल्म? जानिए

Udaipur Files on OTT: कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनी फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' रिलीज से पहले जितना सुर्खियों में रही, रिलीज के बाद उतना ही नजरअंदाज कर दी गई। ये बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो चुकी है। इस बीच, इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर डिटेल्स सामने आई हैं।

Follow :  
×

Share


1/6

विजय राज की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' काफी विवादों के बाद 8 अगस्त को जैसे-तैसे थिएटर में रिलीज हुई थी। हालांकि, ये बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम से गिर पड़ी।

Image: X
2/6

भारत एस श्रीनाटे और जयंत सिन्हा के निर्देशन में बनी 'उदयपुर फाइल्स' ने बड़े पर्दे पर केवल 13 लाख रुपये से धीमी शुरुआत की थी। फिर दूसरे दिन इसका कलेक्शन तो और गिर पड़ा। इसने केवल एक लाख रुपये कमाए।

Image: X
Advertisement
3/6

अब बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फिसलने के बाद फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की ओटीटी रिलीज को लेकर कुछ डिटेल्स सामने आई है। 

Image: X
4/6

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, विजय राज की फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' थिएट्रिकल रिलीज के बाद जी5 पर रिलीज हो सकती है। 

Image: X
Advertisement
5/6

आमतौर पर फिल्में थिएटर में आठ हफ्ते लगे रहने के बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होती हैं। हालांकि, अलग-अलग फिल्मों के लिए चीजें बदलती रहती हैं।

Image: X
6/6

'उदयपुर फाइल्स' 2022 में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड पर बनाई गई है। हत्या के एक आरोपी मोहम्मद जावेद द्वारा अपील दायर करने के कारण इसकी रिलीज रोक दी गई थी। फिर हाईकोर्ट की हरी झंडी के बाद रिलीज हुई।

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 August 2025 at 10:26 IST