अपडेटेड 4 May 2025 at 14:10 IST

टीवी की 'गोपी बहू' ने चार महीने के बेटे और पति संग कराया फोटोशूट, इंटरनेट पर तस्वीरें हुईं VIRAL

टीवी की 'गोपी बहू' ने चार महीने के बेटे और पति संग शानदार फोटोशूट कराया गया है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

Follow :  
×

Share


1/5

देवोलीना भट्टाचार्जी ने दिसंबर में बेबी बॉय को जन्म दिया। मां बनने के बाद से 'गोपी बहू' की जिंदगी बदल चुकी है। वो अक्सर बेटे संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने फैमिली फोटोशूट कराया।

Image: instagram
2/5

देवोलीना ने फैमिली फोटोशूट की कुछ तस्वीरें इंस्टा पर शेयर कीं। इसमें देवोलीना ब्लू कलर के गाउन में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने बाल खुले और मिनिमल मेकअप लुक रखा है। इसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं।

Image: Instagram
Advertisement
3/5

उनके पति शाहनवाज शेख व्हाइट शर्ट और ब्लू डेनिम में दिख रहे हैं। अन्य तस्वीरों में देवोलीना का डॉगी भी दिख रहा है। हालांकि इन सबके बीच फैंस की नजरें कपल के करीब साढ़े चार महीने बेटे 'जॉय' पर टिक गई।

Image: Instagram
4/5
एक तस्वीर में देवोलीना ने अपने 'दिल के टुकड़े' संग पोज दिया है। एक्ट्रेस ने हार्ट इमोजी से बेटे का चेहरा हाइड कर रखा है। मां और बेटे की इस तस्वीर ने इंटरनेट पर आग लगा दी। Image: Instagram
Advertisement
5/5

फैंस देवोलीना की इन तस्वीरों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं। बता दें कि देवोलीना ने 2022 में जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की थी। इसके बाद कपल ने 2024 में अपने बच्चे का स्वागत किया। 
 

Image: Instagram

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 4 May 2025 at 14:10 IST