अपडेटेड 27 October 2025 at 12:17 IST

Saiyaara स्टार अहान पांडे से हो रही गोविंदा के बेटे की तुलना, तो क्यों भड़कीं बहन टीना? बोलीं- प्लीज यार मत करो

Tina Ahuja: गोविंदा के फैंस उनके बेटे यशवर्धन आहूजा की डेब्यू फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अभी तक कुछ अनाउंस तो नहीं हुआ लेकिन उनकी मां सुनीता आहूजा ने कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद उनकी तुलना 'सैयारा' फेम अहान पांडे से होने लगी।

Follow :  
×

Share


1/6

चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे ने इस साल रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ से ब्लॉकबस्टर डेब्यू किया था जिससे वो रातों-रात स्टार बन गए। 

Image: Instagram
2/6

जब सुनीता को बताया गया कि एक फैन का कहना है कि ‘सैयारा’ में अहान की जगह उनके बेटे को होना चाहिए था तो गोविंदा की पत्नी ने कहा कि यशवर्धन उनसे भी बढ़िया फिल्म कर रहे हैं।

Image: instagram
Advertisement
3/6

सुनीता के इस बयान पर खूब बवाल हुआ था और लोगों ने कहा कि कैसे वो अपने बेटे यशवर्धन के डेब्यू प्रोजेक्ट की तुलना अहान पांडे की ‘सैयारा’ से कर रही हैं।

Image: instagram
4/6

इसी को लेकर जब सुनीता और गोविंदा की बेटी टीना आहूजा से सवाल किया गया तो वो नाराज हो गईं। उन्होंने कहा कि अहान और यशवर्धन की तुलना करना गलत है।

Image: instagram
Advertisement
5/6

टीना आहूजा ने हाल ही में फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘ऐसा मत करो प्लीज। इसका अपना सफर है, उस लड़के की अपनी खुद की यात्रा है। प्लीज ये सब मत करो’।

Image: X
6/6

यशवर्धन आहूजा 'बेबी' के हिंदी रीमेक से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले थे जिसे साई राजेश बना रहे थे। हालांकि, बाबिल खान के फिल्म छोड़ने के बाद ये प्रोजेक्ट होल्ड पर ही अटक गया है। 

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 October 2025 at 12:17 IST