अपडेटेड 31 July 2025 at 11:40 IST
‘अहान पांडे के अंदर एक छपरी टिकटॉकर…’, मोहित सूरी ने खोली Saiyaara एक्टर की पोल
मोहित सूरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म 'सैयारा' की सक्सेस पर बात की। साथ ही अहान पांडे से जुड़ी बातें शेयर कीं।
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' का क्रेज थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। फिल्म पिछले दो हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर कमाई के रिकॉर्ड तोड़ रही है।
Image: instagramन्यूकमर्स के साथ बनाई फिल्म की सफलता से मोहित सूरी भी खुशी से फूले नहीं समा रहे। इस बीच डायरेक्टर ने फिल्म की सक्सेस पर खुलकर बात की और बताया कि असल जिंदगी में 'सैयारा' के कृष और वाणी कैसे हैं।
Image: InstagramAdvertisement
मोहित सूरी ने अहान के काम की तारीफ कर कहा कि वो पूरे टिकटॉकर और छपरी हैं। दूसरी ओर अनीत की कॉमिक टाइमिंग की तारीफ की। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट कोमल नाहटा को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कई चीजें शेयर कीं।
उन्होंने कहा, ‘शूटिंग के 30वें दिन अचानक अहान ने हमारी क्रिएटिव डायरेक्टर से कहा कि मैंने ऑडिशन के समय क्या किया था? मैंने ऐसा तो कुछ नहीं किया था। मुझे सिर्फ कहा गया कि तुम इस रोल के लिए सही हो।’
Image: mohit suri cryingAdvertisement
उन्होंने आगे कहा, ‘अहान का एक अलग ही रूप है। जिस तरह से वो डांस करता है वो एक गैलेरी मैन है। आपने उसके वो वीडियो नहीं देखे, जो अब वो हटा चुका है। ये लड़का टिकटॉकर है। फुल छपरी है।'
Image: Screengrabsउन्होंने कहा, 'वो पूरा नाचने वाला, गेटी गैलेक्सी बॉय है जो बांद्रा में रहता है।’ बता दें कि लाइमलाइट में आने से पहले अहान वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते थे। मोहित उन्हीं का जिक्र कर रहे हैं।
Advertisement
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सैयारा' 14 दिनों में अबतक करीब 273.86 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन कर चुकी है। इसमें बदलाव संभव है। अब फिल्म 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर बढ़ रही है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 31 July 2025 at 11:40 IST