अपडेटेड 20 September 2025 at 14:39 IST
फिर विवादों में घिरा कपिल शर्मा का शो, इस बार 'बाबूराव' है वजह, किसने भेजा 25 करोड़ का कानूनी नोटिस?
The Great Indian Kapil Sharma Show: 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' फिर विवादों में आ गया है। इस बार शो के मेकर्स और नेटफ्लिक्स को 25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा गया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का तीसरा सीजन लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। हर हफ्ते शो में नए-नए गेस्ट मस्ती, मजाक और धमाल करते नजर आते हैं।
इस सीजन का लास्ट एपिसोड आने वाला है, जिसमें अक्षय कुमार गेस्ट बनकर कपिल शर्मा के शो में पहुंचेंगे। वो TGIKS में अपनी फिल्म 'जॉली LLB 3' को प्रमोट करते नजर आएंगे।
Advertisement
इससे पहले कपिल शर्मा शो विवादों में घिर गया है। दरअसलस, हेरा फेरी के निर्माता फिरोज नाडियाडवाला ने नेटफ्लिक्स और शो की प्रोडक्शन कंपनी को 25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेज दिया है।
वजह है 'बाबूराव' का किरदार। दरअसल, शो में जब अक्षय कुमार गेस्ट बनकर पहुंचे, तो सेट पर सभी को गुदगुदाने के लिए कीकू शारदा ने ‘हेरा फेरी’ के बाबूराव के गेटअप में एंट्री ली।
Advertisement
'बाबूराव' बन कीकू शारदा ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, लेकिन यही चीज फिरोज नाडियावाला को रास नहीं आई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक फिरोज ने कपिल के शो और नेटफ्लिक्स पर बिना इजाजत बाबूराव के किरदार का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और इसके लिए ही 25 करोड़ का कानूनी नोटिस भेजा।
Advertisement
नोटिस में कहा गया कि बाबूराव सिर्फ एक कैरेक्टर नहीं, ये 'हेरा फेरी' की जान है। ये हमारी मेहनत का नतीजा है। इसका कोई बिना इजाजत गलत फायदा नहीं ले सकता। इस किरदार को परेश रावल ने अपने दिल से तराशा है।
नोटिस में कॉपीराइट और ट्रेडमार्क उल्लंघन का आरोप लगाया गया। नाडियाडवाला की टीम ने नेटफ्लिक्स, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और किसी भी थर्ड-पार्टी चैनल से सभी सेगमेंट्स को तुरंत हटाने को कहा।
Advertisement
रिपोर्ट्स के मुताबिक नोटिस में लिखित में मांगा कि भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे। साथ ही प्रोड्यूसर ने 24 घंटे में माफी मांगने और 25 करोड़ का मुआवजा देने को भी कहा।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 20 September 2025 at 13:54 IST