अपडेटेड 6 September 2025 at 17:09 IST
The Conjuring Last Rites Day 1: डर से निकली लोगों की चीखें, पहले दिन ही हॉरर फिल्म ने बनाया रिकॉर्ड, टॉम क्रूज को पछाड़ा
The Conjuring Last Rites Day 1: हॉलीवुड की आइकॉनिक हॉरर फ्रैंचाइजी ‘द कॉन्ज्यूरिंग’ का अंत हुआ। उसकी आखिरी फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ इसी शुक्रवार को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है।
भारत में भी ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ को लेकर जमकर क्रेज देखा जा रहा है। पहले ही दिन फ्रैंचाइजी के दीवानों से थिएटर भर गए थे।
Image: instagramइसी का नतीजा है कि भारत में ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने आते ही धमाका मचा दिया। इसने अपनी ओपनिंग से ही बड़ा बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
Image: instagramAdvertisement
Sacnilk की माने तो, हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने मिक्स्ड रिव्यू मिलने के बावजूद शानदार ओपनिंग की है। इसने पहले दिन भारत में 17.5 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है।
Image: instagram17.5 करोड़ रुपये के आंकड़े के साथ अब ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ भारत में इस साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड ओपनर बन चुकी है।
Image: instagramAdvertisement
‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने अपने ओपनिंग कलेक्शन से टॉम क्रूज की ‘मिशन: इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग’ को पीछे छोड़ दिया है जिसने पहले दिन भारत में 16.5 करोड़ रुपये कमाए थे।
Image: instagramजिस स्पीड में ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ आगे बढ़ रही है, वीकेंड में इसका कलेक्शन और बढ़ने वाला है। ऐसे में वो तीन दिनों के बाद आराम से भारत में 60 करोड़ रुपये तक की कमाई कर सकती है।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 17:09 IST