अपडेटेड 27 September 2025 at 23:25 IST
Vijay Net Worth: आलीशान प्रॉपर्टी-करोड़ों का घर... थलापति विजय की नेटवर्थ जान उड़ जाएंगे होश!
विजय की रैली में भगदड़ मच गई है। ऐसे में हर कोई उनके बारे में जानने को उत्सुक है। चलिए विजय की आय से लेकर उनकी प्रापर्टी तक के बारे में जानते हैं।
तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के प्रमुख विजय एक बार फिर सुर्खियों में हैं। तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में शनिवार, 27 सितंबर 2025 को भगदड़ मच गई।
इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एम ए सुब्रमणियम ने यह जानकारी दी।
Image: ANIAdvertisement
इस बीच विजय को लेकर चर्चा जोरों पर है और लोग उनके बारे में जानना चाह रहे हैं कि वो कौन हैं और उनकी नेट वर्थ कितनी है।
थलपति विजय साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स में से एक हैं। वो एक्टर होने के साथ-साथ एक राजनेता भी हैं।
Advertisement
विजय ने साल 1984 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। लेकिन उन्हें असल पहचान फिल्म 'नालैया थीरपू' से मिली, जो कि साल 1992 में आई थी। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की।
अभिनेता-राजनेता के नेटवर्थ की बात करें, तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय की नेट वर्थ 600 करोड़ रुपये आंकी गई है। वह कमाई के मामले में साउथ के दिग्गज सुपरस्टार्स रजनीकांत और कमल हसन को टक्कर देते हैं।
Image: Image: IMDbAdvertisement
रिपोर्ट्स की मानें तो, विजय की सलाना कमाई 120 करोड़ से 150 करोड़ रुपये तक है। वह हर साल ब्रैंड एंडोर्समेंट से भी 10 से 12 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
Image: Image: IMDbएक्टर की मोटी कमाई फिल्मों से होती है, जिसके लिए वह 100 से 150 करोड़ रुपये तक का मोटा चार्ज करते हैं।
Advertisement
जान लें कि थलापति विजय ने 'बीस्ट' फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये और फिल्म 'वरिसु' के लिए 150 करोड़ की तगड़ी फीस ली थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विजय चेन्नई के नीलांकरई में कैसुरीना ड्राइव स्ट्रीट पर समंदर के किनारे एक आलीशान घर के मालिक हैं।
Image: Image: IMDbAdvertisement
जीक्यू के अनुसार, इसकी कीमत लगभग 9.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 80 करोड़ रुपये बताई जाती है।
Image: Thalapathy Fans Online/Xकई रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक्टर के पास तिरुपोरूर, तिरुमझिसाई, तिरुवल्लुर और वंडालूर में भी कई प्रॉपर्टी है, जिन्हें उन्होंने लगभग 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 100 करोड़ रुपये में खरीदा है।
Image: XAdvertisement
विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) की बात करें तो एक्टर ने 2 फरवरी 2024 में राजनीतिक पार्टी बनाई थी।
Image: Image: IMDbPublished By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 September 2025 at 23:21 IST