अपडेटेड 25 August 2025 at 08:12 IST

70 साल की मां-9 साल की बेटी...कैंसर के आखिरी पड़ाव से जूझ रहीं तनिष्ठा चटर्जी ने बयां किया दर्द

Tannishtha Chatterjee Breast Cancer: ‘गुलाब गैंग’, ‘पार्च्ड’ और ‘जोरम’ जैसी फिल्मों में अपने एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस तनिष्ठा चटर्जी ने हाल ही में खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि आठ महीने से उन्हें स्टेज 4 ओलगो मेटास्टैटिक कैंसर का पता चला। ये दौर उनके लिए काफी मुश्किल भरा रहा। उन्होंने शेयर किया कि उनके पिता ने भी कैंसर के चलते दुनिया को अलविदा कह दिया था।

Follow :  
×

Share


1/7

एक्ट्रेस तनिष्ठा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट को शेयर किया है। इसमें उन्होंने अपना सिर मुंडवा रखा है और चेहरे पर मुस्कान लिए वह सोफे पर बैठीं हैं।

 

Image: instagram
2/7

इस पोस्ट में उन्होंने बेहद इमोशनल पोस्ट लिखा कि यह कहानी दर्द की नहीं, बल्कि प्यार, ताकत और असली चिंता की है। इसके साथ उन्होंने अपनी बेटी और मां की चिंता के बारे में भी शेयर किया।
 

Image: instagram
Advertisement
3/7

तनिष्ठा ने लिखा, 'इससे बुरा कुछ नहीं हो सकता। मेरी 70 साल की मां और 9 साल की बेटी दोनों पूरी तरह मुझ पर निर्भर हैं।' उन्होंने बताया कि सबसे कठिन समय में उन्हें प्यार और सपोर्ट का एहसास हुआ।

Image: instagram
4/7

तनिष्ठा चटर्जी ने अपने पोस्ट में दोस्तों और परिवार के बारे में बताया कि उनका एक्ट्रेस को हमेशा साथ मिला। इसी वजह से वह मुश्किल हालातों में भी मुस्कुरा पा रही हैं।

Image: instagram
Advertisement
5/7

एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैंसर होने की खबर से परिवार में सभी हैरान थे। क्योंकि उनकी लाइफस्टाइल काफी हेल्दी और फिटनेस से भरी हुई है। फिर भी उन्हें इस भयंकर बीमारी का सामना करना पड़ा।

Image: instagram
6/7

तनिष्ठा ने दीया मिर्जा, कोंकणा सेन शर्मा, शबाना आजमी, दिव्या दत्ता, ऋचा चड्ढा और विद्या बालन जैसी एक्ट्रेसेस के साथ अपनी सिस्टरहुड की फोटो भी शेयर की है।

Image: instagram
Advertisement
7/7

इसी पोस्ट में उन्होंने अपनी बेटी का जिक्र करते हुए एक लंबा इमोशनल नोट लिखा। एक्ट्रेस के इस पोस्ट को देखकर उनके फैंस भी उन्हें जल्दी रिकवर होने की दुआएं दे रहे हैं। 

Image: instagram

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 25 August 2025 at 08:12 IST