अपडेटेड 1 September 2025 at 15:53 IST
‘हमने 9 साल इंतजार किया और…’; साईं धंशिका से शादी से पहले तमिल एक्टर विशाल ने रखी एक शर्त, अब हुआ खुलासा
Vishal-Sai Dhanshika: कॉलीवुड स्टार विशाल इन दिनों अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। उन्होंने अपनी प्रेमिका साईं धंशिका से 29 अगस्त 2025 को सगाई कर ली है। अब एक्टर ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपनी शादी क्यों पोस्टपोन कर दी।
तमिल एक्टर विशाल ने अपने 47वें जन्मदिन पर एक्ट्रेस साईं धंशिका से सगाई करके अपने फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया है। फैंस ने कपल की तस्वीरों पर खूब प्यार बरसाया।
Image: X/VishalKOfficialजहां फैंस धंशिका और विशाल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं, अब एक्टर ने अपनी शादी टालने की वजह का खुलासा किया है।
Image: FacebookAdvertisement
विशाल ने एक तमिल पोर्टल से बात करते हुए बताया कि वो चाहते थे कि पहले नादिगर संगम स्थित उनके ऑफिस का काम पूरा हो जाए। यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था।
Image: Instagramउन्होंने कहा कि वो और धंशिका ऑफिस पूरा होने का इंतजार कर रहे थे। विशाल ने कहा- हम शुरू में मेरे बर्थडे पर शादी करना चाहते थे, लेकिन मैंने धंशिका के सामने एक शर्त रखी कि वह ऑफिस खुलने का इंतजार करें।
Image: InstagramAdvertisement
विशान ने कहा- "मेरी शर्त धंशिका मान गईं। हमने इस ऑफिस के लिए नौ साल इंतजार किया है, अब इसके पूरा होने में बस दो महीने और हैं।"
Image: Xविशाल और धंशिका ने मई 2025 में अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था। अपनी फिल्म 'योगी दा' के ऑडियो और ट्रेलर लॉन्च पर एक्ट्रेस ने ये ऐलान किया। वो विशाल से 12 साल छोटी हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 September 2025 at 15:53 IST