अपडेटेड 1 May 2025 at 14:53 IST

इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल के सुसाइड से टूटा तापसी पन्नू का दिल, क्यों बोलीं- मुझे इतने दिनों से यही डर था?

Taapsee Pannu: एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने कंटेंट क्रिएटर मीशा अग्रवाल के सुसाइड पर रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि उन्हें लंबे समय से इसी बात का डर था।

Follow :  
×

Share


1/5

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मीशा अग्रवाल ने 24 अप्रैल को अपने 25वें बर्थडे से दो दिन पहले खुदकुशी कर ली थी। उनकी मौत के 6 दिन बाद परिवार ने सुसाइड की पुष्टि करते हुए इसकी असल वजह बताई है।

Image: Instagram
2/5

मीशा के परिवार ने खुलासा किया कि वो इंस्टाग्राम पर अपने घटते फॉलोअर्स की वजह से परेशान रहती थीं। उन्हें अपने करियर की चिंता सताने लगी। इसके चलते ही मीशा डिप्रेशन में आ गईं और यह खौफनाक कदम उठा लिया।

Image: instagram
Advertisement
3/5

अब तापसी पन्नू ने इसपर रिएक्ट करते हुए लिखा कि ये घटना काफी दिल तोड़ने वाली है। एक्ट्रेस ने कहा कि सोशल मीडिया को लेकर लोगों के ऑब्सेशन को देखकर उन्हें काफी समय से इसी बात का डर था। 

Image: IMDb
4/5

उन्होंने लिखा- “मुझे डर था कि एक दिन ऐसा आएगा जब इंस्टाग्राम के नंबर जीने की इच्छा को दबा देंगे। डर कि वर्चुअल लव अपनों के असली प्यार के प्रति आपको अंधा कर देगा”। 

Image: taapsee/Instagram
Advertisement
5/5

तापसी ने अंत में लिखा- "डर कि लाइक और कमेंट से मिलने वाली तुरंत संतुष्टि उन डिग्री को पीछे छोड़ देगी जो आपको मूल्यवान बनाती हैं। यह देखना दिल दहला देने वाला है।"

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 1 May 2025 at 14:53 IST