अपडेटेड 15 September 2025 at 19:07 IST
फिर EX-वाइफ के प्यार में सुष्मिता सेन के भाई? तलाक के 2 साल बाद डेट नाइट की एन्जॉय, रोमांटिक तस्वीरें VIRAL
Rajeev Sen-Charu Asopa: राजीव और चारू इन दिनों बैंककॉक में हैं जहां से उनकी रोमांटिक तस्वीरें सामने आई है। फोटोज में दोनों डेट नाइट एन्जॉय करते दिख रहे हैं।
सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन और चारू असोपा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब दोनों अपनी रोमांटिक तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
Image: Instagramतलाक के 2 साल बाद एक्स कपल के बीच दूरियां मिटती नजर आ रही हैं। राजीव और चारू इन दिनों बैंककॉक में रोमांटिक वेकेशन एन्जॉय कर रहे हैं।
Advertisement
दोनों के साथ उनकी बेटी जियाना भी है। वेकेशन से तलाकशुदा कपल की कई तस्वीरें सामने आई है जिसे देख फैंस कंफ्यूज हो रहे हैं।
Image: Instagramराजीव सेन और चारू असोपा डेट नाइट एन्जॉय करते देखे गए। तलाक के बाद भी दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। एक्स कपल को यूं साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है।
Advertisement
डेट नाइट के लिए राजीव ने रेड एंड ब्लैक शेड वाली चेक पैटर्न शर्ट और व्हाइट पैंट पहनी। उन्होंने अपने लुक को कैजुअल रखा। वहीं चारू स्लीवलेस व्हाइट ड्रेस में बेहद स्टनिंग दिखीं।
इस दौरान दोनों ने साथ में कई रोमांटिक पोज दिए। राजीव और चारू ने अपने इंस्टा हैंडल पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। दोनों के स्टालिंग लुक ने परफेक्ट कपल वाइब क्रिएट किया।
Advertisement
फिलहाल चारू और राजीव की साथ की तस्वीरों पर फैंस ढेरों प्यार लुटा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में उनसे फिर से एक होने की अपील कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि वो मेड फॉर इच अदर हैं।
Image: instagramबता दें कि राजीव और चारू ने साल 2019 में धूमधाम से शादी की थी। लेकिन दोनों के बीच काफी दरारें पैदा हो गई और साल 2023 में तलाक हो गया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 September 2025 at 17:40 IST