अपडेटेड 14 June 2025 at 12:46 IST
'भाई कही नहीं गया', सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं डेथ एनिवर्सिरी पर इमोशनल हुईं बहन श्वेता, शेयर की अनदेखी तस्वीरें
Sushant Singh Rajput 5th Death Anniversary: सुशांत सिंह राजपूत की 5वीं डेथ एनिवर्सिटी पर उनकी बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भाई को याद करते हुए इमोशनल वीडियो शेयर किया। साथ ही फैंस से खास अपील भी की।
14 जून 2020... ये वही तारीख है जब बॉलीवुड का एक चमकता हुआ सितारा अचानक दुनिया छोड़कर चला गया। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 5 साल हो चुके हैं।
उनके परिवार और चाहने वालों के लिए आज भी एक्टर को खोने का दर्द कम नहीं हुआ। सुशांत की 5वीं डेथ एनिवर्सिरी पर तमाम फैंस नम आंखों के साथ उन्हें याद कर रहे हैं।
Advertisement
इस बीच सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने भी एक इमोशनल वीडियो शेयर कर अपने भाई को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने एक्टर की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कर सुशांत के फैंस से खास अपील भी की।
श्वेता ने कहा कि सुशांत की मौत के बाद से बहुत कुछ हुआ है। CBI ने अदालत को एक रिपोर्ट सौंप दी है और हम इसे दोबारा वापस लेने की प्रक्रिया में हैं।
Advertisement
उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, हिम्मत मत हारो और भगवान या अच्छाई पर विश्वास मत खोओ। हमेशा याद रखो कि हमारा सुशांत किस चीज के लिए खड़ा था।
श्वेता ने आगे लिखा कि पवित्रता, जीवन और सीखने के लिए एक अदम्य उत्साह, प्यार से भरा दिल जो सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करने और दान करने में विश्वास करता था। यही हमारा सुशांत था।
Advertisement
सुशांत की बहन ने फैंस को संदेश देते हुए कहा कि यही हमें खड़ा होना है... भाई कहीं नहीं गया है, मेरा विश्वास करो... वह आप में, मुझमें, हम सभी में है।
श्वेता ने कहा कि सुशांत के नाम का इस्तेमाल नफरत या नकारात्मकता फैलाने के लिए नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही इंसाफ की राह लंबी हो, लेकिन विश्वास और उम्मीद को कभी नहीं छोड़ना चाहिए।
Image: InstagramAdvertisement
श्वेता ने जो थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कीं, उनमें सुशांत अपने पिता और उनके साथ नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस सुशांत की डेथ एनिवर्सिरी पर उन्हें याद कर रहे हैं।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 14 June 2025 at 12:45 IST