अपडेटेड 26 October 2024 at 15:33 IST

Surbhi Jyoti: दुल्हनिया बनने वाली हैं 'कुबूल है' की सुरभि, मंगेतर संग शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

Surbhi Jyoti Wedding: कुबूल है फेम टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति को अपने सपनों का राजकुमार मिल गया है। वो 27 अक्टूबर को एक्टर सुमित सूरी से शादी करने जा रही हैं।

Follow :  
×

Share


1/5
टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति जल्द दुल्हनिया बनने वाली हैं। उन्होंने आखिरकार सुमित सूरी के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए शादी की खबर पर मुहर लगा दी है। Image: @surbhijyoti
2/5
सुरभि ज्योति ने शनिवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी और अपने होने वाले पति सुमित की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जो तेजी से वायरल हो रही हैं। Image: @surbhijyoti
Advertisement
3/5
सुरभि ज्योति ने मई 2024 में इंस्टाग्राम पर सुमित सूरी के साथ अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था जब उन्होंने एक प्यारा सा बर्थडे पोस्ट किया था। Image: @surbhijyoti
4/5
अब जो सुरभि ने तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें वो लाइम ग्रीम पटियाला सूट पहने नजर आ रही हैं। सुमित उनके साथ ट्विनिंग कर रहे थे। कपल ने जंगल के बीचोंबीच अपना फोटोशूट कराया है। Image: @surbhijyoti
Advertisement
5/5
कपल एक साथ म्यूजिक वीडियो ‘हांजी- द मैरिज मंत्र’ में काम कर चुका है और लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। ये शादी कथित तौर पर जिम कॉर्बेट के अहाना रिजॉर्ट में होगी। Image: @surbhijyoti

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 October 2024 at 14:44 IST