अपडेटेड 27 October 2024 at 14:35 IST

Surbhi Jyoti: अनारकली सूट में सुरभि ने ऐसे मनाई हल्दी सेरेमनी, ढोल पर किया डांस, की जमकर मस्ती

Surbhi Jyoti Haldi: मशहूर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति आज अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग सात फेरे लेने वाली हैं। इससे पहले कपल की हल्दी सेरेमनी हुई।

Follow :  
×

Share


1/5
‘कुबूल है’ की जोया फारूकी उर्फ सुरभि ज्योति इन दिनों अपनी शादी के फंक्शन को एंजॉय कर रही हैं। मेहंदी के बाद अब उन्होंने हल्दी की झलक फैंस को दिखाई है। Image: @surbhijyoti
2/5
सुरभि ज्योति और सुमित सूरी लंबे समय से रिलेशनशिप में थे और एक साथ म्यूजिक वीडियो ‘हांजी- द मैरिज मंत्र’ में काम कर चुके हैं। शादी जिम कॉर्बेट के अहाना रिजॉर्ट में हो रही है। Image: @surbhijyoti
Advertisement
3/5
अब सुरभि ने अपनी हल्दी सेरेमनी से तस्वीरें शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा- ‘येलो लव अफेयर’। इस पोस्ट में मेहमान कपल को हल्दी लगाते और उनपर फूलों की बरसात करते दिख रहे हैं। Image: @surbhijyoti
4/5
अपने पिया को हल्दी लगाने से लेकर ढोल पर डांस करने तक, सुरभि ज्योति ने अपने प्री-वेडिंग फंक्शन में जमकर मस्ती की थी। Image: @surbhijyoti
Advertisement
5/5
हल्दी पर सुरभि ने येलो कलर का अनारकली सूट पहना था जिसे उन्होंने बीज पायजामा और दुपट्टा के साथ कैरी किया। दूसरी ओर, सुमित ने लैवेंडर कुर्ता-पायजामा सेट पहन रखा था। Image: @surbhijyoti

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 October 2024 at 14:35 IST