अपडेटेड 7 August 2025 at 10:35 IST

पसंद आई Mandala Murders? तो OTT पर अभी देख डालिए ये सुपरनैचुरल क्राइम थ्रिलर सीरीज, सस्पेंस इतना तगड़ा जो सालों तक याद रहे

Supernatural Crime Thriller Shows on OTT: वाणी कपूर की वेब सीरीज ‘मंडला मर्डर्स’ ने आते ही ओटीटी पर धमाका मचा दिया है। ये सुपरनैचुरल क्राइम थ्रिलर नेटफ्लिक्स पर लगातार ट्रेंड कर रही है। अगर आपको भी ये पसंद आई तो ऐसे ही इन वेब सीरीज को देखना ना भूलें।

Follow :  
×

Share


1/6

‘मंडला मर्डर्स’ का प्रीमियर 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर हुआ। गोपी पुथरन द्वारा निर्देशित सीरीज उपन्यास ‘द बुचर ऑफ बेनाराज’ पर आधारित है। ऐसे में इन सुपरनैचुरल क्राइम थ्रिलर को भी एक मौका जरूर दें।

Image: Instagram
2/6

असुर (Asur)

बरुन सोबती और अरशद वारसी की वेब सीरीज ‘असुर’ में साइंस और हिंदू पौराणिक कथाओं का ऐसा मिश्रण है जिसे देख आपका सिर घूम जाएगा। ये आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

Image: instagram
Advertisement
3/6

मानवत मर्डर्स (Manvat Murders)

मानवत मर्डर्स में 1972 की असल कहानी दिखाई गई है जो महाराष्ट्र के मानवत में हुई 7 महिलाओं की हत्याओं से जुड़ा है। इसकी जांच रमाकांत कुलकर्णी करते हैं। ये सोनी लिव पर है।

Image: instagram
4/6

घोल (Ghoul)

राधिका आप्टे की 2018 में नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज ‘घोल’ आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है। एक मिलिट्री डिटेंशन सेंटर में कुछ अजीबोगरीब घटनाएं होने लग जाती हैं जिसकी फिर जांच होती है।

Image: instagram
Advertisement
5/6

अधूरा (Adhura) 

अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘अधूरा’ में दिखाया गया है कि कैसे एक हाई स्कूल रीयूनियन में अजीबो-गरीब डरावनी घटनाएं होने लगती हैं जिनका ताल्लुक सालों पहले स्कूल में हुई एक घटना से है। 

Image: instagram
6/6

सुझल द वोर्टेक्स (Suzhal: The Vortex)

ये तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज है जो अमेजन प्राइम वीडियो पर है। इसमें दस-दिवसीय धार्मिक उत्सव के बीच एक मर्डर मिस्ट्री दिखाई गई है जो अंत तक आपका ध्यान खींचे रखेगी।

Image: Prime Video

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 7 August 2025 at 10:35 IST