अपडेटेड 10 September 2025 at 15:58 IST

Sunita Ahuja: 'हर हीरोइन संग किया फ्लर्ट, सिर्फ सोनाली बेंद्रे को छोड़ा...', सुनीता ने ऑन-एयर खोली गोविंदा की पोल

Sunita Ahuja: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा हमेशा चर्चा में बने रहते हैं। दोनों अपने मजेदार किस्सों और रिश्तों में मजाकिया नोकझोंक के कारण सुर्खियां बटोरते हैं। हाल ही में टीवी शो पर सुनीता ने मजाक-मजाक में पति गोविंदा की पोल खोली है। उन्होंने ऑन-एयर खुलासा किया कि गोविंदा ने लगभग हर हीरोइन के साथ फ्लर्ट किया है, लेकिन सोनाली बेंद्रे को छोड़ दिया। यही नहीं सुनीता ने गोविंदा की शादीशुदा लाइफ को लेकर भी कई मजेदार बातें शेयर की हैं। आइए जानते हैं कि सुनीता ने क्या-क्या खुलासे किए हैं?

Follow :  
×

Share


1/6

सुनीता टीवी शो पति पत्नी पंगा में बतौर गेस्ट बनकर पहुंचीं। वहां उन्होंने स्टेज पर होस्ट मुनव्वर फारूकी पर  चुटकी लेते हुए कहा कि, 'मैं तेरी बीवी नंबर वन थोड़ी हूं, जो तू मेरे साथ डांस कर रहा है।'

Image: Instagram
2/6

उन्होंने साफ-साफ कहा कि गोविंदा ने अपने करियर में लगभग हर एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट किया है। सुनीता की इन बातों पर वहां मौजूद सभी लोग ठहाके लगाकर हंसने लगे।

Image: Instagram
Advertisement
3/6

सुनीता ने ये भी बताया कि गोविंदा ने सिर्फ सोनाली बेंद्रे को छोड़कर बाकी सभी हीरोइन के साथ फ्लर्ट किया है। इस खुलासे पर सोनाली खुद भी शर्मा जाती हैं।

Image: x
4/6

शो के दौरान जब गोविंदा की जिम्मेदारी पर सुनीता से रेटिंग मांगी गई, तो उन्होंने उन्हें 7 में से 7 दिए, लेकिन मजाक में कहा कि वह अक्सर उनकी कॉल्स मिस कर देते हैं।

Image: Varinder Chawla
Advertisement
5/6

पति की ईमानदारी पर रेटिंग देते हुए सुनीता ने गोविंदा को 6 में से 6 अंक दिए। यह सुनकर दर्शक भी हैरान रह गए।

Image: Instagram
6/6

सुनीता ने ये भी बताया कि गोविंदा के गानों पर डांस करना और सोनाली बेंद्रे के साथ वक्त बिताना उनके लिए काफी खास रहा।

Image: instagram

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 10 September 2025 at 15:58 IST