अपडेटेड 6 September 2025 at 22:39 IST
‘हर इंसान गलती करता…’; गोविंदा संग तलाक की अफवाहों पर खुलकर बोलीं सुनीता, Pati Patni Aur Panga के मंच पर बड़ा खुलासा
Sunita Ahuja: गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा इस वीकेंड टीवी शो ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में बतौर गेस्ट बनकर नजर आएंगी। यहां उन्होंने एक्टर संग अपनी तलाक की अफवाहों पर खुलकर बात की है।
इन दिनों गोविंदा से ज्यादा उनकी पत्नी सुनीता आहूजा खूब लाइमलाइट में छाई हुई हैं। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया है जो फैंस के बीच हिट हो चुका है।
Image: instagramइसके अलावा, खबरें थीं कि उन्होंने गोविंदा पर ‘अफेयर, अत्याचार और उन्हें अकेला छोड़’ देने का आरोप लगाते हुए तलाक की अर्जी डाली थी। हालांकि, अब उन्होंने सेपरेशन की खबरें खारिज कर दी हैं।
Image: instagramAdvertisement
अब सुनीता ‘पति पत्नी और पंगा- जोड़ियों का रियलिटी चेक’ में गेस्ट अपीयरेंस देती नजर आएंगी जिसका एक प्रोमो काफी वायरल हो रहा है।
Image: xइस प्रोमो में एक्टर अभिषेक कुमार उनसे गोविंदा से जुड़ी अफवाहों को लेकर सवाल करते हैं। उनका इशारा गोविंदा और सुनीता के तलाक की अफवाहों की तरफ था।
Image: instagramAdvertisement
इसके जवाब में सुनीता कहती हैं- “क्या 40 साल काटना मामूली होता है। हर इंसान गलती करता है, लेकिन हर चीज की एक उम्र होती है। माना आपने जवानी में कुछ कर लिया…”।
Image: Instagramसुनीता ने आगे कहा- “…लेकिन जब 62 साल की उम्र में इतने बड़े बच्चे हो जाएं तो इंसान गलती कैसे कर सकता है”।
Advertisement
हाल ही में सुनीता आहूजा और गोविंदा ने मिलकर बड़े धूमधाम से अपने घर पर गणपति बप्पा का स्वागत किया था। उस समय भी कपल ने अपने तलाक की अफवाहों को शांत कर दिया था।
Image: Varinder ChawlaPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 September 2025 at 22:39 IST