अपडेटेड 5 December 2025 at 08:28 IST
'रामायण' के ‘लक्ष्मण’ सुनील लहरी के बेटे कृष की दुल्हनिया बनेंगी सारा खान, शगुन की हल्दी से शादी की रस्में शुरू, VIDEO
Sara Khan-krish Pathak Haldi: 'विदाई' फेम टीवी एक्ट्रेस सारा खान ने इसी साल अक्टूबर में कृष पाठक के साथ कोर्ट मैरिज करके अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था। अब कपल पारंपरिक तरीके से शादी रचाने वाला है।
टीवी एक्ट्रेस सारा खान की आज यानि 5 दिसंबर को एक्टर कृष पाठक के साथ शादी होने वाली है। अलग-अलग धर्म के चलते कपल पहले ही कोर्ट मैरिज कर चुका है।
Image: instagramअब सारा खान और कृष पाठक की शादी की रस्में हल्दी सेरेमनी के साथ शुरू हुईं। फंक्शन में आए मेहमानों ने काफी सारी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं जिसमें कपल को शगुन की हल्दी लगती दिख रही है।
Image: instagramAdvertisement
सारा खान और कृष पाठक के हल्दी समारोह में एक्ट्रेस गौहर खान भी अपने न्यूबोर्न बेबी और पति जैद दरबार के साथ पहुंची थीं। टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोडे भी फंक्शन में एंजॉय करती दिखीं।
Image: instagramहल्दी पर सारा खान ने येलो कलर का लहंगा पहना था। उन्होंने अपने लुक को मांग टीका, नेकपीस और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ पूरा किया। उन्होंने परांदी के साथ चोटी बांधी हुई थी।
Advertisement
कृष पाठक टीवी शो ‘रामायण’ में ‘लक्ष्मण’ के रोल से पॉपुलर हुए एक्टर सुनील लहरी के बेटे हैं। हालांकि, उनके जन्म के कुछ समय बाद ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया था और वो अपनी मां के साथ ही पले-बढ़े हैं।
Image: instagramसारा खान और कृष पाठक आज पहाड़ी और मुस्लिम रीति-रिवाजों से हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लेंगे। फैंस सारा को दूसरी बार दुल्हनिया बनते देखने के लिए उत्साहित हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 5 December 2025 at 08:28 IST