अपडेटेड 15 July 2025 at 15:03 IST
Sourav Ganguly Biopic: अपनी बायोपिक में कास्टिंग पर सौरव गांगुली की आई प्रतिक्रिया, राजकुमार राव बोले- मैं दादा से तभी मिलूंगा...
Rajkummar Rao in Sourav Ganguly Biopic: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव बहुत जल्द टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। इस फिल्म के लिए एक्टर काफी उत्साहित हैं।
दादा के रोल में राजकुमार राव को देखने के लिए फैंस बेकरार हैं। सौरव गांगुली पहले ही अपनी बायोपिक के लिए राजकुमार राव की कास्टिंग को ‘सही ऑप्शन’ बता चुके हैं।
Image: Instagramअब राजकुमार राव ने मिड-डे से बातचीत में दादा के कमेंट पर रिएक्ट किया है। उन्हें ये सुनकर राहत मिली है। राव ने कहा कि ये एक चैलेंजिंग रोल है और बड़ी जिम्मेदारी है।
Image: InsatagramAdvertisement
‘मालिक’ एक्टर ने कहा- "मैं नर्वस हूं, लेकिन मैं पूरी कोशिश करूंगा कि उन्हें निराश ना करूं। हर कोई दादा के जीवन को थिएटर पर रीक्रिएट करने के लिए काफी ध्यान से काम कर रहा है"।
Image: ANIराव ने कहा कि हमने शूटिंग अगले साल के लिए टाल दी है क्योंकि हमें तैयारी के लिए कुछ समय चाहिए था। हमारे एक आइकॉनिक क्रिकेटर की भूमिका निभाना एक बड़ी जिम्मेदारी है।"
Image: rajkummar_rao/InstagramAdvertisement
विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा निर्देशित फिल्म की शूटिंग जनवरी 2026 में शुरू होगी। राव पहले "मिस्टर एंड मिसेज माही" में क्रिकेटर बन चुके हैं। एक्टर ने बताया कि क्या ट्रेनिंग का बायोपिक में फायदा होगा।
Image: Varinder Chawlaराव ने कहा- "भले ही मुझे खेलना आता हो लेकिन बाएं हाथ का बल्लेबाज होना बिल्कुल अलग बात है। मैंने दाएं हाथ की बल्लेबाजी सीखी है इसलिए मुझे प्रैक्टिस के लिए समय चाहिए"।
Image: instagramAdvertisement
राजकुमार ने आगे कहा- “मैं जानबूझकर अभी तक दादा से नहीं मिला हूं। मैं उनसे तब मिलना चाहता हूं जब हम पूरी तरह से तैयारी कर लेंगे”।
Image: BCCIPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 July 2025 at 15:03 IST