अपडेटेड 18 May 2025 at 20:41 IST
पहले रिश्ता तोड़ने का ऐलान, फिर पोस्ट डिलीट, अब साथ में पार्टी… सोनू कक्कड़ ने बताया, कैसे हुई नेहा-टोनी से सुलह?
Sonu Kakkar: सिंगर सोनू कक्कड़ को हाल ही में अपने बहन-भाई नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के साथ माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करते हुए देखा गया था जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है।
सोनू कक्कड़ ने कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया था जब उन्होंने ऐलान किया कि वो अपने बहन-भाई नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ से सारे रिश्ते-नाते तोड़ रही हैं।
Image: IMDbसोनू कक्कड़ ने उस पोस्ट में लिखा था कि वो ये फैसला भावनात्मक दर्द के कारण ले रही हैं और उनका दिल इस समय काफी टूटा हुआ है। हालांकि, बाद में सिंगर ने ये पोस्ट डिलीट कर दिया था।
Image: RepublicAdvertisement
अब सोनू के माता-पिता ने हाल ही में अपनी एनिवर्सरी का जश्न मनाया है जिसमें तीनों कक्कड़ सिबलिंग्स एक साथ एंजॉय करते नजर आए। सोनू को नेहा और टोनी के साथ पार्टी करते देखा गया था।
Image: Instagramजैसे ही तीनों कक्कड़ बहन-भाई को साथ देखा गया तो फैंस ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या अब आखिरकार उनमें आपस में सुलह हो गई है। अब इस बढ़ती गपशप पर सोनू ने चुप्पी तोड़ दी है।
Image: RepublicAdvertisement
सोनू ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जिसे इसी गॉसिप से जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने लिखा- प्यार ही जवाब है। उनके पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्यार से ही परिवार में चीजें बेहतर हुई होंगी।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 20:41 IST