अपडेटेड 21 April 2025 at 22:05 IST

‘बेरोजगार भाग यहां से…’; पति जहीर को ‘पागल’ कहे जाने पर आगबबूला हुईं सोनाक्षी, ट्रोलर की ऐसे बजाई बैंड

Sonakshi Sinha: सोनाक्षी सिन्हा को अक्सर एक्टर जहीर इकबाल से शादी करने को लेकर ट्रोल किया जाता रहा है लेकिन एक्ट्रेस भी जवाब देने में पीछे नहीं रहतीं।

Follow :  
×

Share


1/5

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल का रिश्ता हमेशा से सुर्खियों में रहा है। कपल ने पिछले साल जून में रजिस्टर्ड मैरिज की थी, तब भी उनकी शादी को लेकर काफी कुछ कहा गया।

Image: X
2/5

जब भी कपल सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करता है, लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। इस बार भी ऐसा ही कुछ हुआ जब सोनाक्षी ने अपने पति संग रोमांटिक फोटो पोस्ट की।

Image: instagram
Advertisement
3/5

एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें सोनाक्षी कथित तौर पर एक यूजर को मुंहतोड़ जवाब देती नजर आ रही हैं। ट्रोल ने लिखा था- 'उम्मीद नहीं थी कि इस पागल से शादी करोगी।' 

Image: X
4/5

इसके जवाब में दबंग स्टार ने जो लिखा है, वो तेजी से वायरल हो रहा है। सोनाक्षी सिन्हा ने उसे करारा जवाब देते हुए लिखा- ‘अबे होता कौन है तू जो तेरी उम्मीद से अपनी लाइफ जीऊंगी, बेरोजगार, भाग यहां से।’

Image: instagram
Advertisement
5/5

इससे पहले भी सोनाक्षी ने एक यूजर को जवाब दिया था जिसने कहा था कि उनका जल्दी तलाक हो जाएगा। तब एक्ट्रेस ने लिखा था- ‘पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे, फिर हम। प्रोमिस’। 

Image: X

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 22:05 IST