अपडेटेड 18 July 2024 at 12:38 IST

स्ट्रेस नहीं लेना था… सादगी भरी शादी करने पर बोलीं सोनाक्षी, घर में क्यों थामा जहीर इकबाल का हाथ?

Sonakshi-Zaheer: बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने काफी सिंपल और इन्टिमेट वेडिंग की थी। उन्होंने 23 जून को अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी रचाई।

Follow :  
×

Share


1/5
सोनाक्षी सिन्हा ने एक हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उन्होंने इतनी सादगी के साथ क्यों शादी की थी। साथ ही उन्होंने अपने वेडिंग आउटफिट को लेकर भी बात की है। Image: @aslisona/instagram
2/5
सोनाक्षी ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में बताया कि वे बड़ा रिसेप्शन रखना चाहते थे ताकि सभी लोग एंजॉय कर सकें। वो अपना मेकअप करा रही थीं। उनका ओपन हाउस था ताकि कोई भी आ-जा सके। Image: @aslisona/instagram
Advertisement
3/5
सोनाक्षी ने कहा कि ‘दोस्त वार्डरोब में चिल कर रहे थे, सजावट हो रही थी, खाना लग रहा था। वो ओपन हाउस था और मैं ऐसी ही शादी चाहती थी। वो काफी घरेलू, सुंदर और परफेक्ट था’। Image: Shatrughan Sinha/X
4/5
शादी पर सोनाक्षी ने आइवरी विंटेज चिकनकारी साड़ी पहनी थी जो उनकी मां पूनम सिन्हा की थी। रिसेप्शन पर उन्होंने लाल बनारसी साड़ी कैरी की जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। Image: Instagram/@aslisona
Advertisement
5/5
सिंपल वेडिंग आउटफिट्स पर उन्होंने कहा- “मैंने इसलिए सिंपल कपड़े पहने क्योंकि मैं आरामदायक रहना चाहती थी और मैं अपनी शादी में सबसे ज्यादा डांस करना चाहती थी, जो मैंने किया”। Image: Sonakshi Sinha/Instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 18 July 2024 at 12:38 IST