अपडेटेड 11 July 2025 at 21:17 IST
Son Of Sardaar 2: ट्रेलर को मिक्स्ड रिस्पॉन्स... डबल डिजिट में ओपनिंग करेगी अजय देवगन की फिल्म? डराने वाले संकेत
Son Of Sardaar 2 Trailer Impact At Opening: अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। चलिए जानते हैं कि इसका ओपनिंग कलेक्शन पर क्या असर पड़ने वाला है।
अजय देवगन इन दिनों ‘रेड 2’ की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। इस बीच, उनकी आगामी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ का ट्रेलर भी आ चुका है जिसे लोगों से मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं।
Image: Varinder Chawlaसीरियस फिल्मों के बाद अब अजय फिर से कॉमेडी में लौट रहे हैं। ये 2012 में आई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है जिसे दर्शकों से भरपूर प्यार मिला था।
Image: InstagramAdvertisement
‘सन ऑफ सरदार’ 2012 में रिलीज हुई थी। उसका बॉक्स ऑफिस पर ‘जब तक है जान’ के साथ क्लैश हुआ था। इसके बावजूद, अजय और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर ने 10 करोड़ रुपये की ओपनिंग की थी।
Image: Xऐसे में ‘सन ऑफ सरदार 2’ से 15 करोड़ रुपये की ओपनिंग की उम्मीद थी लेकिन ये फिल्म नॉन-हॉलीडे पर रिलीज हो रही है। ऐसे में इसे बॉक्स ऑफिस पर नुकसान हो सकता है।
Image: XAdvertisement
ट्रेलर देखकर लग रहा है कि ‘सन ऑफ सरदार 2’ बॉक्स ऑफिस पर 10-12 करोड़ रुपये की ओपनिंग कर सकती है। हालांकि, बुरी खबर ये है कि ये कोविड के बाद अजय देवगन की सबसे कम ओपनिंग करने वाली सीक्वल होगी।
Image: youtubeविजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय के अलावा मृणाल ठाकुर भी नजर आएंगी। रवि किशन, दीपक डोबरियाल, चंकी पांडे जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 25 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी।
Image: XPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 11 July 2025 at 21:17 IST