अपडेटेड 27 May 2025 at 07:32 IST
सोहा अली खान ने धूमधाम से मनाया पति कुणाल का जन्मदिन, क्यों पहने किसी और के कपड़े? देखें इनसाइड PHOTOS
एक्ट्रेस सोहा अली खान ने 25 मई को पति का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। उन्होंने अब सेलिब्रेशन की इनसाइड फोटोज शेयर की हैं।
1/6
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने हाल ही में पति कुणाल खेमू का 42वां बर्थडे बेहद ही खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। सोहा ने इस सेलिब्रेशन की कुछ इनसाइड फोटोज फैंस संग शेयर की है। Image: Instagram
2/6
कुणाल ने मालदीव में वाइफ सोहा और बेटी इनाया के साथ अपना जन्मदिन मनाया। एक तस्वीर में कुणाल फैमिली संग केक काटते नजर आए। कपल ने कैंडल लाइट डिनर भी किया। Image: Instagram
Advertisement
3/6
मालदीव में कपल ने डीप सी डाइविंग का भी लुत्फ उठाया। इतना ही नहीं, कपल ने बेटी संग योग भी किया जिसकी झलक तस्वीरों में देखने को मिली। Image: Instagram
4/6
कुणाल के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, 'पोस्ट करने में देरी हो सकती है, लेकिन जश्न मनाने में कभी देर नहीं हो सकती। क्योंकि हम उस पल को जीने में बहुत बिजी थे।' Image: Instagram
Advertisement
5/6
एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सोहा की बहन सबा पटौदी ने भी रिएक्ट किया है जो कि वायरल हो रहा है। उन्होंने लिखा, 'मुझे खुशी है कि तुमने मेरे कपड़े पहने हैं।' Image: Instagram
6/6
बता दें कि कुणाल खेमू कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनका जन्म 25 मई 1983 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुआ था।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 07:32 IST