अपडेटेड 28 June 2025 at 22:33 IST
9 दिनों में 100 करोड़ पार, आमिर खान की फिल्म Sitaare Zameen Par की दूसरे वीकेंड जबरदस्त ग्रोथ, अबतक कितने कमाए?
Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 9: आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी मार ली है। ऐसा करने में इसे 9 दिन लगे।
आमिर खान और जेनेलिया देशमुख की कॉमेडी ड्रामा ‘सितारे जमीन पर’ बॉक्स ऑफिस पर धीमे-धीमे आगे बढ़ रही है। वीक डे में कम कमाई करने के बाद अब दूसरे वीकेंड इसके कलेक्शन में इजाफा देखा जा रहा है।
Image: Instagram‘सितारे जमीन पर’ ने पहले हफ्ते में 88.9 करोड़ रुपये का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। अब इसके दूसरे शनिवार यानि नौवें दिन के नंबर सामने आ गए हैं जिसमें अच्छी-खासी ग्रोथ देखने के लिए मिल रही है।
Image: XAdvertisement
Sacnilk ने फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के डे 9 के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। अब तक सामने आए अर्ली ट्रेंड की माने तो, आमिर खान स्टारर ने नौवें दिन करीब 12.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
Image: Instagramइसी के साथ फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली है। 9 दिनों में फिल्म ने लगभग 108.30 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है।
Image: Social MediaAdvertisement
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को कथित तौर पर 90 करोड़ रुपये के बजट पर बनाया गया है। ऐसे में आमिर खान स्टारर ने बजट पार कर लिया है और हिट होने चली है।
Image: ScreengrabPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 28 June 2025 at 22:33 IST