अपडेटेड 22 May 2025 at 11:19 IST
मांग में सिंदूर, गले में हार, साड़ी... कान्स फेस्टिवल में छाईं ऐश्वर्या राय-अदिति राव, ग्लोबल इवेंट में दोनों के इंडियन लुक की चर्चा
78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर एंट्री करते ही ऐश्वर्या राय बच्चन और अदिति राव हैदरी ने अपने देसी अवतार में लाइमलाइट चुरा ली। इस वक्त उनके सुहागन लुक की चर्चा हो रही है।
ग्लोबल इवेंट कान्स फिल्म फेस्टिवल में देश-विदेश के सितारे रेड कार्पेट पर अपने फैशन और हुस्न का जलवा बिखेर रहे हैं। ग्लोबल इवेंट में बॉलीवुड की दो एक्ट्रेसेस ने अपने देसी अवतार से लाइमलाइट चुरा ली।
Image: InstagramAdvertisement
कान्स रेड कार्पेट से ऐश्वर्या राय का पहला लुक सामने आया है जिसमें वो आइवरी बनारसी साड़ी में नजर आईं। मांग में सिंदूर और गले में रानी पिंक एमरेल्ड जूलरी पहने दिखीं। ये मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है।
Image: Instagramआदिति राव हैदरी रेड बनारसी सिल्क साड़ी में रेड कार्पेट पर उतरीं। माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर और बालों को बन बनाकर उन्होंने अपने देसी लुक में चार चांद लगाए। इसके साथ उन्होंने मिनिमल जूलरी कैरी की।
Image: InstagramAdvertisement
इस साल 78वां कान फिल्म फेस्टिवल 13 मई से शुरू हो चुका है जो 24 तक चलने वाला है। ये इवेंट फ्रेंच रिवेरा में चल रहा है।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 22 May 2025 at 11:19 IST