अपडेटेड 30 July 2025 at 23:25 IST

Shweta Tiwari: ट्रेडिशनल लुक में भी श्वेता तिवारी बरपा रहीं कहर, 7वीं तस्वीर से नहीं हटेगी नजर

Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं, जो सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं बल्कि फैंस के दिलों पर भी राज करती हैं। आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के 7 ट्रेडिशनल लुक लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने एक से बढ़कर एक ड्रेस को कैरी किया है।

Follow :  
×

Share


1/7

इस लुक में श्वेता तिवारी ने चॉकलेटी कलर का गाउन पहना हुआ है, जिसमें स्टोन वर्क हुआ है। न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस का बोल्ड लुक काफी शानदार लग रहा है। 

Image: Instagram
2/7

इस फोटो में श्वेता तिवारी ने लाइट पिंक कलर की प्रिंटेड बनारसी साड़ी को कैरी किया है। एक साइड खुले बालें के साथ फेस पर क्यूट स्माइल लिए वह काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Image: Instagram
Advertisement
3/7

श्वेता तिवारी ने इस फोटो में रेडीमेड प्लेट्स बनीं हुई साड़ी को पहना हुआ है। मस्टर्ड कलर की साड़ी के साथ उन्होंने स्टोन वर्क नेकलेस कैरी किया है।

Image: Instagram
4/7

रॉयल ब्लू कलर के सूट में श्वेता तिवारी ने हैवी इयररिंग पहने हुए हैं। खुले बालों के साथ अपने हाथों से पोज देते हुए एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं।

Image: Instagram
Advertisement
5/7

इस फोटो में श्वेता तिवारी ने रेड कलर का प्रिंटेड सिंपल सूट पहना हुआ है। सिंपल लुक में उनका लुक डेली कैरी करने वाला लग रहा है। 

Image: Instagram
6/7

 इस फोटो में एक्ट्रेस ने यलो कलर का गोटेदार सूट पहना हुआ है। इयररिंग और खुले बालों के साथ उनका लुक एलिगेंट लग रहा है। 

Image: Shweta Tiwari/instagram
Advertisement
7/7

इस फोटो में श्वेता सिंह ने सफेद कलर की साड़ी पहनी हुई है, जिसमें स्टोन वर्क हुआ है। नेक में उन्होंने हैवी नेकपीस कैरी किया है जो काफी यूनीक लग रहा है। ब्लैक चश्मे के साथ वह पोज दे रही हैं। 

Image: Instagram

Published By : Kirti Soni

पब्लिश्ड 30 July 2025 at 23:23 IST