अपडेटेड 13 July 2025 at 17:49 IST

Shweta Tiwari Photos: श्वेता तिवारी की वायरल हो रही बाथरूम फोटो ने मचाई सनसनी, देखकर यूजर्स की बढ़ी हार्ट बीट

श्वेता तिवारी न सिर्फ टेलेविजन बल्कि बॉलीवुड में भी काफी जाना-माना नाम है। वहीं टेलीविज़न के पॉपुलर शो के अलावा रियलिटी शोज को जीत चुकी इस अदाकारा ने पर्सनल लाइफ में कई चुनौतियों का सामना किया है। बात अगर इनके सोशल मीडिया की करें तो इनका बाथरूम फोटोशूट फैंस को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इसे देख फैंस भी काफी तरह-तरह के कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं। आइये देखते हैं फोटोशूट की तस्वीरें और जानेंगे एक्ट्रेस की जिंदगी से जुडी कुछ बातें -

Follow :  
×

Share


1/5

एक्ट्रेस ने अपने जीवन में कुल दो शादियां की और दोनों ही किसी न किसी कारण असफल रही हैं।  

Image: Instagram/shweta tiwari
2/5

श्वेता के आज दो बच्चे हैं, जिनमें बेटी पलक तिवारी और बेटा रेयांश कोहली शामिल हैं। 

Image: Instagram/shweta tiwari
Advertisement
3/5

एक्ट्रेस की उम्र आज 44 साल है, लेकिन इनकी फिटनेस और खूबसूरती आज भी किसी 20 साल की एक्ट्रेस से कम नहीं है।  

Image: Instagram/shweta tiwari
4/5

एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल 'कालीरें' से अपने करियर की शुरुआत की और बाद में 'कसौटी जिंदगी की' की प्रेरणा शर्मा बनकर दर्शकों के दिलों पर राज किया।

Image: Instagram/shweta tiwari
Advertisement
5/5

इसके बाद एक्ट्रेस ने टीवी रियलिटी शो 'बिगबॉस सीजन 4' में हिस्सा लिया और  बाद में शो की विनर भी बनी। 

Image: Instagram/shweta tiwari

Published By : Samridhi Breja

पब्लिश्ड 13 July 2025 at 17:47 IST