अपडेटेड 15 August 2025 at 17:08 IST
झंडा फहराते समय शिल्पा की बेटी गा रही थी राष्ट्रीय गान, शमिता शेट्टी की ये हरकत पड़ गई भारी, हो गईं ट्रोल
आज बॉलीवुड भी 79वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है। झंडा फहराने के बीच शमिता शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसके बाद वो ट्रोल हो रही हैं।
देश ने आज आजादी का 79वां पर्व धूमधाम से मनाया। इस खास मौके को बॉलीवुड सेलेब्स भी सेलिब्रेट करते दिखे। शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने परिवार और सोसायटी के साथ स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया।
राज कुंद्रा और शमिता शेट्टी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो राष्ट्रगान में शामिल होते नजर आए। जहां राज सावधान खड़े होकर देशभक्ति में लीन दिखे। वहीं शमिता राष्ट्रगान के समय हिलते-डुलते दिखाई दीं।
Image: InstagramAdvertisement
गौरतलब है कि राष्ट्रगान गाने या बजाए जाने के दौरान मौके पर मौजूद लोगों को सावधान की मुद्रा में खड़े होना चाहिए। इस समय हिलना-डुलना राष्ट्रगान का अपमान माना गया है।
अब वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘इसे नहीं पता क्या कि राष्ट्रगान के समय सावधान मुद्रा में खड़े रहते हैं।’ दूसरे यूजर ने कहा, 'उसका ये व्यवहार अपमानजनक है।'
Image: Shamita Shetty/InstagramAdvertisement
एक और यूजर ने कहा, ‘इतनी अक्ल नहीं है कि राष्ट्रगान के समय सीधे खड़े रहते हैं।’ इस वीडियो में शमिता के अलावा शिल्पा शेट्टी की बेटी शमीशा शेट्टी ने पूरी लाइमलाइट लूट ली।
शमीशा की बेटी क्यूट अंदाज में राष्ट्रगान गाती दिखीं। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
Image: Instagram
Advertisement
बता दें कि इससे पहले भी कई सेलिब्रिटीज बिल्कुल 'राष्ट्रगान के अपमान' को लेकर ट्रोल हो चुके हैं। राष्ट्रगान को सम्मान न देने की भूल करना उनके लिए भारी पड़ जाता है।
Image: Freepik
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 16:35 IST