अपडेटेड 1 July 2025 at 12:12 IST
पूजा के बाद मौत वाले दिन रात 10 बजे कहां जाने वाली थी Shefali Jariwala? किससे मिलने का था प्लान? चैट से हुआ खुलासा
Shefali Jariwala Death News: जिस दिन शेफाली की मौत हुई, उसी दिन घर में पूजा होने के चलते वो व्रत पर थी। पूजा के बाद रात 10 बजे एक्ट्रेस ने खास दोस्त संग मुलाकात का प्लान भी बनाया था। उससे पहले ये दर्दनाक घटना घट गई।
शेफाली जरीवाला की मौत ने हर किसी को शॉक करके रख दिया। आम लोगों के साथ सेलेब्स के लिए भी ये मानना मुश्किल हो रहा है कि कम उम्र में इतनी फिट एक्ट्रेस यूं दुनिया छोड़कर चली गई।
शेफाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इससे पहले उनके मौत के पीछे अलग-अलग वजहें निकलकर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस मौत वाले दिन घर में पूजा होने की वजह से व्रत पर थी।
Advertisement
कई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि शेफाली की मौत की वजह लो बीपी बना। उनके ब्लड प्रेशर में अचानक गिरावट आ गई थी।
कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि उन्होंने व्रत में होने के बावजूद उस दिन एंटी एजिंग का इंजेक्शन लिया था, जिसका वो नियमित तौर पर सेवन करती थी। असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगी।
Image: InstagramAdvertisement
27 जून को जिस दिन शेफाली की मौत हुई उस दिन उन्होंने एक खास प्लान भी बनाया था। वो उसी दिन रात 10 बजे अपने दोस्त और बिग बॉस 13 में उनके को-कंटेस्टेंट रहे एक्टर विशाल आदित्य सिंह से मिलने वाली थी।
Image: instagramशेफाली की मौत के बाद विशाल ने उनकी आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर किया है। बुधवार (25 जून) को दोनों के बीच यह बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस को 5-6 पार्टी प्लेस भेजे थे, जहां वो मिल सकते थे।
Advertisement
इस पर शेफाली ने कहा था, "आज तो सभी प्लेस भरे होंगे, क्या हम फ्राइडे को चले।" इस पर दोनों के बीच शुक्रवार को रात 10 बजे मिलने का प्लान बना था। हालांकि, उनका ये प्लान ट्रेजेडी में बदल गया।
शेफाली और विशाल के बीच हुई यह आखिरी चैट थी। स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विशाल ने दिल टूटने वाले इमोजी के साथ "जरी" लिखा है।
Advertisement
शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हुआ। 28 जून को पोस्टमार्टम के बाद ओशिवारा श्मशान भूमि में एक्ट्रेस का अंतिम संस्कार हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में सेलिब्रिटीज और आम लोग शामिल हुए।
Image: InstagramPublished By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 1 July 2025 at 12:12 IST