अपडेटेड 18 June 2025 at 11:20 IST
कभी की घुड़सवारी तो कभी बछड़ों को दुलारा... ग्लैमर छोड़ ये कहां पहुंच गईं जैकलीन फर्नांडिज? PHOTOS वायरल
जैकलीन फर्नांडिज की तस्वीरें खूब पसंद की जा रही है जिसमें वो प्रकृति के बीच समय बिताती दिखीं। उन्होंने गाय-बछड़ों को दुलारा और घुड़सवारी का भी लुत्फ उठाया।
1/6
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिज इन दिनों 'हाउसफुल 5' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस बीच एक्ट्रेस श्री श्री रविशंकर के आश्रम आर्ट ऑफ लिविंग सेंटर पहुंचीं।
2/6
यहां जैकलीन ने प्रकृति के बीच अपना समय बिताया। उन्होंने आश्रम से कई तस्वीरें भी शेयर की हैं। साथ ही गुरुदेव का शुक्रिया अदा भी किया।
Advertisement
3/6
इंस्टा पर शेयर की तस्वीरों में जैकलीन कभी घुड़सवारी करती तो कभी गाय-बछड़ों को दुलारती दिखीं। उन्होंने गौशाला में काफी समय गुजारा। Image: Instagram
4/6
इतना ही नहीं, उन्होंने हाथी संग भी खूब मस्ती की। इस दौरान एक्ट्रेस व्हाइट सूट में बेहद सिंपल लगीं। उनकी सादगी ने फैंस का दिल जीत लिया। Image: Instagram
Advertisement
5/6
एक्ट्रेस ने कई दिलचस्प वीडियो भी साझा किए हैं जिसमें उन्हें बच्चों के साथ बातचीत करते देखा गया। Image: Instagram
6/6
जैकलीन ने अपने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरा दिल भर गया है। थैंक्यू गुरुदेव राह दिखाने के लिए, मैं आपकी आभारी हूं।' Image: Instagram
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 18 June 2025 at 11:20 IST