अपडेटेड 25 June 2025 at 07:49 IST

'सरकार को बोलो भाई...'; ट्रोलर ने इस चीज का उड़ाया मजाक तो अमिताभ बच्चन को क्यों कहनी पड़ी ये बात? वायरल हुआ पोस्ट

Amitabh Bachchan on Trolling: बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस बार उन्होंने एक ट्रोलर को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

Follow :  
×

Share


1/5

अमिताभ बच्चन से हाल ही में एक ट्रोलर ने उनकी साइबर क्राइम अवेयरनेस कॉलर ट्यून को लेकर सवाल किया था जिसमें एक्टर ने अपनी आवाज दी है।

Image: instagram
2/5

बिग बी ने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें लिखा था- ‘जी हां हुजूर, मैं भी एक प्रशंसक हूं। तो?’ इसके रिस्पॉन्स में ही एक नेटिजन ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया जिसपर सुपरस्टार का जवाब वायरल हो रहा है।

Image: Varinder Chawla
Advertisement
3/5

उस ट्रोलर ने बिग बी के पोस्ट पर लिखा था- "तो फोन पर बोलना बंद करो।" हालांकि, अमिताभ बच्चन चुप नहीं बैठे। उन्होंने तुरंत जवाब में लिखा, "सरकार को बोलो भाई, उन्होंने हमसे कहा सो किया।"

Image: X
4/5

एक अन्य यूजर ने सीनियर बच्चन पर उनकी उम्र को लेकर लिखा- "बुड्ढा सठिया गया।" इस पर अभिनेता ने जवाब दिया, “एक दिन भगवान न करें वो जल्दी आए, आप भी सठिया जाएंगे। हमारे यहां कहते हैं - जो सठा, वो पठा”।

Image: X
Advertisement
5/5

बिग बी को आखिरी बार रजनीकांत की फिल्म ‘वेट्टैयान ’में देखा गया था जिसमें फहाद फासिल और मंजू वारियर ने भी अहम किरदार निभाया था। अब वो दीपिका पादुकोण के साथ ‘द इंटर्न’ के रीमेक में दिखाई देंगे। 

Image: Varinder Chawla

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 25 June 2025 at 07:49 IST