अपडेटेड 4 May 2025 at 10:40 IST
शुभमन गिल नहीं, इस एक्टर को डेट कर रहीं सारा तेंदुलकर? दीपिका पादुकोण संग फिल्म में कर चुके हैं रोमांस
Sara Tendulkar Dating: सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर अक्सर अपने डेटिंग रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में छाई रहती हैं। अब उनका नाम एक एक्टर संग जुड़ रहा है।
सारा तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। सालों से उनके क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ लिंकअप रूमर्स सुनने को मिलते रहे हैं। हालांकि, अब ऐसी खबरें हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो चुका है।
Image: Instagramजहां शुभमन गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो पिछले तीन सालों से सिंगल हैं, वहीं दूसरी तरफ सारा का नाम भी अब किसी और के साथ जोड़ा जाने लगा है।
Image: InstagramAdvertisement
मीडिया के गलियारों में ऐसी चर्चा है कि सारा तेंदुलकर इन दिनों एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं। जी हां, फिल्मफेयर ने सूत्रों के हवाले से दोनों के डेटिंग रूमर्स को लेकर जानकारी दी है।
Image: instagramपोर्टल की माने तो, सारा और सिद्धांत को साथ में हैंगआउट करते देखा गया था। दोनों एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे थे। सूत्रों ने बताया कि उनका रिश्ता अभी काफी नया-नया है। वो नहीं चाहते ये खबर बाहर आए।
Image: InstagramAdvertisement
सिद्धांत चतुर्वेदी को फिल्म ‘गली बॉय’, ‘खो गए हम कहां’, ‘फोन बूथ’, ‘यूध्रा’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म ‘गहराइयां’ में उनके और दीपिका पादुकोण के किसिंग सीन्स काफी वायरल हो गए थे।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 4 May 2025 at 10:40 IST