अपडेटेड 4 January 2026 at 11:03 IST

बॉर्नफायर से लेकर बर्फीली वादियों तक... सारा अली खान ने वेकेशन पर खूब किया एन्जॉय, सोशल मीडिया पर छाईं PHOTOS

Sara Ali Khan Winter Vacation: सारा अली खान ने अपने भाई के साथ वेकेशन पर खूब मस्ती की। उन्होंने अपने वेकेशन की झलक तस्वीरों में दिखाई है।

Follow :  
×

Share


1/6

पटौदी खानदान के चिराग इब्राहिम अली खान और लाडली सारा अली खान इन दिनों वेकेशन पर हैं। यहां भाई-बहन ने मिलकर खूब मस्ती की। दोनों की वेकेशन की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई है।
 

Image: Instagram
2/6

सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो भाई इब्राहिम संग चिल कर रही हैं। कभी वो बॉर्न फायर तो कभी बर्फीली वादियों का लुत्फ उठाती दिखीं।
 

Image: Instagram
Advertisement
3/6

एक में सारा भाई के कंधे पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं। वहीं इब्राहिम मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बन रही है। 
 

Image: Instagram
4/6

कई और तस्वीरों में सारा के विंटर फैशन लुक ने फैंस का ध्यान खींच लिया। इन फोटोज में सारा स्टनिंग लगीं।


 

Image: Instagram
Advertisement
5/6

एक और फोटो में सारा बर्फीली वादियों के बीच चाय या कॉफी का आनंद ले रही हैं। हालांकि, सारा के वेकेशन से परे हटकर उनके स्टाइल और पहनावे ने अट्रैक्ट किया। 
 

Image: Instagram
6/6

सारा ने वेकेशन पर न सिर्फ पैंट्स, लॉन्ग डेनिम कोट और बूट्स स्टाइल किया,  बल्कि वेलवेट सूट में भी कहर ढाया। सलवार सूट में वो लाजवाब लगीं।
 

Image: Instagram

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 4 January 2026 at 11:03 IST