अपडेटेड 10 September 2025 at 14:59 IST

Sapna Choudhary: ‘मुझे तभी जज करना जब…’, बिना मेकअप सपना चौधरी की सादगी ने लूटा दिल, 7वीं फोटो से नहीं हटेगी नजर

Sapna Choudhary: हरियाणा की मशहूर डांसर-एक्ट्रेस सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। वो एक्टिव होकर आए दिन पोस्ट करती रहती हैं। इस बार, उन्होंने अपना नो-मेकअप लुक दिखाते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Follow :  
×

Share


1/7

‘बिग बॉस 11’ फेम डांसर सपना चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। उन्होंने अपना नया अंदाज दिखाते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

Image: X
2/7

सपना चौधरी को ‘सॉलिड बॉडी’, ‘आंख्या का यो काजल’, ‘चटक मटक’, ‘जले’ जैसे गानों के लिए जाना जाता है। 

Image: Instgram
Advertisement
3/7

अब जो तस्वीरें हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने शेयर की हैं, उनमें वो अपने सादगी भरे अंदाज से लोगों का दिल जीतती नजर आ रही हैं। 

Image: Screenshot
4/7

इन तस्वीरों में सपना चौधरी ने ब्लैक ड्रेस पहना है जो उनपर काफी जच रहा है। साथ ही उनके चेहरे पर बिखरी जुल्फें काफी कमाल की लग रही हैं।

Image: instagram
Advertisement
5/7

हालांकि, उनके इस पूरे लुक में सबसे खास बात ये थी कि कैसे उन्होंने फैंस को अपनी नैचुरल स्किन दिखाई। सपना चौधरी ने मेकअप नहीं किया था।

Image: instagram
6/7

इनके साथ सपना कैप्शन में लिखती हैं- ‘मुझे तभी जज करना जब आपकी राय मेरे बिल भर सके। अगर नहीं, तो अपने काम से काम रखें’। 

Image: instagram
Advertisement
7/7

अब सपना चौधरी की सादगी पर फैंस का दिल आ गया है। किसी ने उन्हें ‘दिलों की रानी’ बताया तो कोई कमेंट करते हुए लिखता है- 'बिना मेकअप के काफी सुंदर लग रही हो'। 

Image: instagram

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 September 2025 at 14:59 IST