अपडेटेड 9 July 2025 at 17:03 IST
‘14 साल से साथ हैं लेकिन…’; पायल रोहतगी-संग्राम सिंह ले रहे तलाक? रेसलर ने एनिवर्सरी पर कह दी बड़ी बात
Payal Rohatgi-Sangram Singh Divorce Rumours: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की शादी को तीन साल पूरे हो चुके हैं। इस बीच, एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कर दिया कि अब उनके तलाक की अफवाहें उड़ने लगी हैं।
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह इन दिनों अपने तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। कपल ने 2022 में सात फेरे लिए थे लेकिन 3 साल बाद ही उनके सेपरेशन की खबरें मीडिया के गलियारों में छाने लगीं।
Image: instagramदरअसल, पायल रोहतगी ने संग्राम के चैरिटेबल फाउंडेशन से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद अटकलों का दौर शुरू हो गया कि क्या उनके रिश्ते में खटास आ गई है।
Image: instagramAdvertisement
इस बीच, संग्राम ने पायल संग शादी की तीसरी सालगिरह पर पोस्ट करते हुए तलाक की अफवाहों पर विराम लगा दिया। साथ ही, उन्होंने खुलासा किया कि क्या वाकई दोनों के बीच दूरियां आने लगी हैं।
शादी की सालगिरह पर संग्राम ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि वो 14 सालों से साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे। उनके बीच तलाक का सवाल ही पैदा नहीं होता। उनका ध्यान अच्छा काम करने पर रहता है।
Image: instagramAdvertisement
संग्राम ने आगे कहा- मैं तलाक की बातों पर ध्यान नहीं देता, मैं उनसे भी रिक्वेस्ट करूंगा कि वे अफवाहों पर यकीन न करें। पायल के इस्तीफा देने पर रेसलर ने कहा कि ये उनका फैसला है जिसका वो सम्मान करते हैं।
Image: Instagramउन्होंने आगे कहा- हम दोनों का काम करने का तरीका अलग है। पायल जी ने बेहतरी के लिए ही ये फैसला किया होगा। मैं उन्हें नहीं रोकता। वो अपने फैसले लेने के लिए आजाद हैं। कोई यहां गलत नहीं है, सब अलग हैं।
Image: instagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 July 2025 at 17:03 IST