अपडेटेड 15 May 2025 at 20:48 IST
जिस रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग शिफ्ट होने का सोच रहीं सामंथा! वो पहले से है शादीशुदा? सामने आया राज के मैरिटल स्टेटस का सच
Samantha Ruth Prabhu Dating: साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों डायरेक्टर राज निदिमोरु संग रिलेशनशिप की खबरों को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं।
सामंथा रुथ प्रभु धीरे-धीरे अब राज निदिमोरु के साथ तस्वीरें शेयर कर अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करती नजर आ रही हैं। खबरें तो ऐसी भी हैं कि दोनों जल्द ही एक घर में शिफ्ट होने वाले हैं।
Image: Instagramसामंथा ने राज के ‘फैमिली मैन 2’ और ‘सिटाडेल’ शो में काम किया है। कथित तौर पर ‘सिटाडेल’ की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था। रिपोर्ट्स की माने तो, दोनों जल्द लिव-इन में भी रहने वाले हैं।
Image: instagramAdvertisement
अब ये रूमर्ड कपल कंट्रोवर्सी में फंस गया है। नेटिजंस ने नोट किया कि कैसे राज पहले से शादीशुदा हैं। उन्होंने 2015 में फिल्ममेकर श्यामली डे से शादी की थी और उनकी कथित तौर पर एक बेटी भी है।
Image: Instagramएक तरफ सामंथा कथित तौर पर राज के साथ मुंबई में घर की तलाश कर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनपर किसी का घर बिगाड़ने का आरोप लगाया जा रहा है। ऐसे में राज के मैरिटल स्टेटस का सच सामने आ गया है।
Image: RepublicAdvertisement
पिंकविला को एक सूत्र ने बताया कि राज और श्यामली का 2022 में तलाक हो गया था। उनकी बेटी होने की खबरें भी फर्जी हैं। राज को जिस बच्ची के साथ देखा गया था, वो उनके को-डायरेक्टर डीके की बेटी है।
Image: InstagramPublished By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 15 May 2025 at 20:48 IST