अपडेटेड 19 July 2025 at 09:29 IST

Box Office Clash: ओपनिंग डे पर छा गई Saiyaara, पहले दिन कैसा रहा 'तन्वी: द ग्रेट' और 'निकिता रॉय' का हाल?

Box Office Report: फिल्मी फ्राइडे कई नई मूवीज ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई। ओपनिंग डे पर कैसा रहा अनुपम खेर की 'तन्वी: द ग्रेट' और सोनाक्षी सिन्हा की 'निकिता रॉय' का हाल? आइए जानते हैं...

Follow :  
×

Share


1/8

18 जुलाई, शुक्रवार को एक साथ कई फिल्में रिलीज हुई। इसमें 'सैयारा', 'तन्वी: द ग्रेट' और 'निकिता रॉय' जैसी मूवीज शामिल रहीं। किसी को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, तो किसी को ठंडा रिस्पॉन्स मिला।

Image: YouTube
2/8

सबसे पहले बात करते हैं अहान पांडे और अनीत पड्डा की 'सैयारा' की। फिल्म थिएटर में रिलीज होते ही छा गई। फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिला है। मूवी ने ओपनिंग डे पर डबल डिजिट में कमाई की। 

Image: Instagram
Advertisement
3/8

'सैयारा' एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू किया है। Sacnilk के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 20 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की। 

Image: Instagram
4/8

'सैयारा' के आगे दूसरी फिल्में टिक नहीं पाई। अहान और अनीत की फिल्म ने साथ में रिलीज हुई 'निकिता रॉय' और 'तन्वी द ग्रेट' की हवा निकाल गई है। दोनों ही फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर शराब शुरुआत रही। 

Image: X
Advertisement
5/8

Sacnilk के अर्ली ट्रेंड के मुताबिक 'तन्वी: द ग्रेट' ने पहले दिन महज 40 लाख रुपये कमाए। इसमें बोमन ईरानी, जैकी श्रॉफ, पल्लवी जोशी जैसे कलाकार भी नजर आ रहे हैं। शुभांगी दत्त ने फिल्म से डेब्यू किया। 

Image: IMDB
6/8

सोनाक्षी सिन्हा की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 'निकिता रॉय' पहले दिन कोई कमाल नहीं कर पाई। फिल्म ने कुल 23 लाख रुपये का कारोबार किया। इसमें परेश रावल और अर्जुन रामपाल भी हैं। 

Image: Instagram
Advertisement
7/8

बात राजकुमार राव की 11 जुलाई को आई एक्शन फिल्म 'मालिक' की भी कर लेते हैं। फिल्म ने पहले हफ्ते में 21.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि अब इसकी हालत खराब हो चुकी है।  

Image: X
8/8

अपने दूसरे शुक्रवार, 18 जुलाई को 'मालिक' की कमाई 60 लाख रुपये पर ही सिमटकर रह गई। राजकुमार राव की फिल्म ने अब तक टोटल कमाई 21.79 करोड़ रुपये कर ली है। 

Image: X

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 19 July 2025 at 09:29 IST