अपडेटेड 21 July 2025 at 21:06 IST
Saiyaara में टीम इंडिया का सितारा... विराट कोहली का वो सीन जिसने फैंस को बनाया दीवाना, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO
Saiyaara Movie: भारत में फिलहाल 'फॉग' नहीं सिर्फ 'सैयारा' चल रहा है। अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल रही है। 'सैयारा' का क्लाइमेक्स सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसका कनेक्शन टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से है।
भारत में फिलहाल 'फॉग' नहीं सिर्फ 'सैयारा' चल रहा है। जी हां, अगर आप इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहते होंगे तो हर 2-3 रील के बाद इस मूवी का रील दिखना तो मानों तय है।
अहान पांडे-अनीत पड्डा स्टारर 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर धमाल रही है। फिल्म के कई इमोशनल वीडियो वायरल हो रहे हैं। उन्हीं वीडियो में से एक में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली का कनेक्शन है।
Advertisement
'सैयारा' फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में कृष कपूर का किरदार निभा रहे एक्टर अहान पांडे भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली का जिक्र करते हैं जिसे देखकर फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई है।
अहान पांडे एक्ट्रेस से कहते हैं- 'आखिरी गेंद पर चाहिए 5 रन और क्रीज पर हैं मास्टर ऑफ चेसिंग, चेसिंग हिज ड्रीम... द मैन, द मिथ, द लीजेंड... किंग कोहली।
Advertisement
'सैयारा' का ये सीन फैंस को सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2022 की याद दिला रहा है, जब विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में करिश्माई पारी खेलकर भारत को यादगार जीत दिलाई थी।
सोशल मीडिया पर फैंस इस सीन को विराट कोहली की उस पारी के साथ मर्ज कर शेयर कर रहे हैं और 'सैयारा' मूवी को हिट बनाने में इस सीन ने काफी मदद की है।
Image: ScreengrabsPublished By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 21 July 2025 at 21:06 IST